Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: श्रीदेवी पर बनेगी फिल्म, सुनील-कपिल का ट्विटर वॉर

Qफिल्मी: श्रीदेवी पर बनेगी फिल्म, सुनील-कपिल का ट्विटर वॉर

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज
i
सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

भाग्यशाली हूं कि दीपिका मेरी जिंदगी में है : रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने बताया कि वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को एक कलाकार के तौर पर पसंद करते हैं और वह भाग्यशाली हैं कि उनके जीवन में दीपिका हैं. रणवीर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उनसे दीपिका के साथ उनके संबंधों और शादी की योजना के बारे में पूछा गया.

सवाल को टाल-मटोल करते हुए रणवीर ने कहा, "यह आपसी प्रशंसा का रिश्ता है..मैं उन्हें एक कलाकार के तौर पर बेहद ऊंचे दर्जे पर रखता हूं और वह नहीं करतीं" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अद्भुत हैं और कलाकार के तौर पर उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. रणवीर ने कहा कि दीपिका ने उन्हें एक पूर्ण इंसान बनने में मदद की है और वह उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर खुद को खुशकिस्मत समझते हैं.

अटकलें लग रही हैं कि रणवीर और दीपिका सगाई करने वाले हैं. (फाइल फोटो: PTI)  

कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से कहा झूठ मत बोलो

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने और सुनील ग्रोवर की लड़ाई अभी तक खत्म नहीं हुई है. आजकल फिर एक बार दोनों चर्चा में हैं. कपिल ने सुनील ग्रोवर पर अपने शो के लिए उनसे संपर्क नहीं किए जाने के दावे को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. कपिल अपने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

दरअसल ट्विटर पर सुनील से जब ये पूछा गया कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' के बाद क्या वह कपिल शर्मा के साथ काम करेंगे? सुनील ने ट्वीट किया, "बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मुझसे यही सवाल कर रहे हैं, लेकिन मुझे इस शो के लिए कॉल ही नहीं आई. मेरा फोन नंबर वही है. उन्होंने कहा, "मैंने इंतजार किया, लेकिन अब मैंने किसी और चीज के लिए हामी भर दी है"

(फोटो: सोनी टीवी)

कपिल शर्मा ने रविवार को सुनील के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- 'पाजी मैंने आपको 100 से ज्यादा बार फोन किया और दो बार आपसे मिलने आपके घर गया. हर बार आप किसी शो के लिए बाहर गए हुए थे. कृपया झूठी अफवाह ना फैलाएं कि मैंने आपको फोन नहीं किया"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाक को अदनान का जवाब, ईद सिर्फ आपकी नहीं

पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक प्रशंसक को बताया कि ईद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का पर्व है. अदनान ने किसी भी जश्न को 'भारत-पाकिस्तान का मुद्दा' बनाने से दूर रहने का भी आग्रह किया.

अदनान ने रविवार को ट्विटर पर अपने 637,000 फॉलोअर्स को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगाडी की बधाई दी. इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा, “लव फ्रॉम पाकिस्तान, मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें ईद की बधाई देना नहीं भूलेंगे”
पाकिस्तानी को अदनान का जवाब(फोटोः ट्विटर)

अदनान ने इस पर फौरन जवाब देते हुए लिखा, "माई डियर, ईद सिर्फ आपकी नहीं बल्कि दुनिया भर के मुस्लिम उम्मा (समुदाय) की है. कृपया जश्न के अवसर को भारत-पाक विषय बनाने से बचें. वैसे, इत्तेफाक से भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं" उन्होंने जवाब के अंत में अपने गीत 'कभी तो नजर मिलाओ' की लाइन को लिखा.

श्रीदेवी की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की जिंदगी पर फिल्म बनेगी. फिल्म निर्माता हंसल मेहता श्रीदेवी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. हंसल ने कहा- श्रीदेवी के साथ काम करने का उनका सपना मन में ही रह गया और यह मलाल उन्हें जिंदगी भर रहेगा. फिल्म में श्री के किरदार के लिए वो विद्या बालन से बात कर सकते हैं.

श्रीदेवी बहुत जल्दी दुनिया से रुखसत हो गर्इं : बॉलीवुड हस्तियां

पिछले महीने श्रीदेवी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर लोग सदमे में थे. हंसल मेहता ने ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा था-

“कभी कोई दूसरी श्रीदेवी नहीं होगी. एक फिल्म के सिलसिले में मैं उनसे मिलने वाला था, वह फिल्म अब उन्हें समर्पित होगी, अगर इसके लिए एक कलाकार मिल जाए”

हंसल मेहता ने कहा, "मुझे हमेशा मलाल रहेगा कि मैंने उनसे फिल्म को लेकर बात नहीं की और उनके साथ फिल्म नहीं बना सका, लेकिन मैं उन पर एक फिल्म बनाऊंगा"

ये भी पढ़ें-अजय देवगन ने बॉक्स ऑफिस पर मारी जबरदस्त ‘रेड’, दर्शकों की लगी परेड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT