ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजय देवगन ने बॉक्स ऑफिस पर मारी जबरदस्त ‘रेड’, दर्शकों की लगी परेड

फिल्म ‘रेड’ में अजय देवगन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ छापेमारी करते दिख रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजय देवगन की फिल्म 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 16 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 10.04 करोड़ और दूसरे दिन शनिवार को 13.86 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह दो दिनों में कुल 23.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म तारीफें बटोर रही है जिसका असर दर्शकों पर भी पड़ रहा है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म ने 38 फीसदी ज्यादा कमाई की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है 'रेड' की कहानी?

फिल्म 'रेड' में अजय देवगन अपने आईटी अधिकारियों के साथ भ्रष्ट नेता के खिलाफ छापेमारी करते हैं. छापेमारी का पूरा सिलसिला 9 अक्टूबर,1981 से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलता है.

फिल्म की कहानी 1981 में लखनऊ में पड़े एक हाई प्रोफाइल छापे की सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें एक निडर इनकम टैक्स ऑफिसर अभय पटनायक (अजय देवगन) सांसद रामेश्वर सिंह उर्फ राजाजी सिंह (सौरभ शुक्ला) के यहां अपनी पूरी टीम के साथ छापा मारते हैं.

देखिए फिल्म 'रेड' का रिव्यू-


फिल्म के कुछ डायलॉग दमदार हैं. अजय देवगन शराब का गिलास हाथ में उठाते हुए बोलते हैं, ‘‘मैं वही पीता हूं, जो खरीद सकता हूं.’’ ये फिल्म में जान डाल देता है.

'सोनू के टीटू की स्वीटी' के 100 करोड़ के करीब

लव रंजन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' चौथे हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई पूरी करने के नजदीक है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शनिवार तक इस फिल्म ने 97.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब जल्द ही ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

दोस्ती और रोमांस से भरपूर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं. फिल्म की शुरुआत टीटू (सनी सिंह) के रोने से होती है. टीटू परेशान है, क्योंकि उसकी गर्लफ्रैंड उसे परेशान कर रही होती है. टीटू के बचपन का दोस्त सोनू (कार्तिक आर्यन) उसे गलत संगत से दूर रहने की सलाह देता है.

यहां पढ़ें पूरा रिव्यू- सोनू के टीटू की स्वीटी Review: मस्‍ती और रोमांस से भरपूर है फिल्म

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×