Critics’ Choice Awards: सीरीज में ‘स्कैम 1992’,‘पाताल लोक’ का जलवा

पिछले साल की बेहतरीन फिल्मों में शुमार अनुभव सिन्हा की ‘थप्पड़’ को जेंडर सेंसिटिविटी अवॉर्ड दिया गया है.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में ‘स्कैम 1992’ ने जीते कई अवॉर्ड
i
क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में ‘स्कैम 1992’ ने जीते कई अवॉर्ड
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के तीसरे एडिशन के विनर्स की घोषणा हो गई है. हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम: 1992’, जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था, यहां भी सीरीज का जलवा रहा और इसने बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, पिछले साल की बेहतरीन फिल्मों में शुमार अनुभव सिन्हा की 'थप्पड़' को जेंडर सेंसिटिविटी अवॉर्ड दिया गया है.

फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड की चेयरपर्सन, अनुपमा चोपड़ा ने एक बयान में कहा, “मैं खुश हूं कि इतने मुश्किल साल में भी, हम इतनी एनर्जी के साथ स्टोरीटेलिंग का जश्न मना सकते हैं! सभी विनर्स को बधाई.”

विनर्स की लिस्ट:

शॉर्ट फिल्म कैटेगरी

बेस्ट शॉर्ट फिल्म: बेबाक

बेस्ट डायरेक्टर: शाजिया इकबाल (बेबाक)

बेस्ट एक्टर (मेल): आदिल हुसैन (मील)

बेस्ट एक्टर (फीमेल): अम्रुता शुभाश (द बूथ)

बेस्ट राइटिंग: शाजिया इकबाल (बेबाक)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फीचर फिल्म कैटेगरी

बेस्ट फिल्म: ईब आले ऊ

बेस्ट डायरेक्टर: प्रतीक वत्स (ईब आले ऊ)

बेस्ट एक्टर (मेल): मनोज बाजपेयी (भोंसले)

बेस्ट एक्टर (फीमेल): तिलोत्तमा शोम (सर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): पंकज त्रिपाठी (गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल): साई पल्लवी (पावा कढईगल)

बेस्ट राइटिंग: सैची (Ayyappanum Koshiyum)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: सिद्धार्थ दीवान (बुलबुल)

बेस्ट एडिटिंग: महेश नारायण (सी यू सून)

जेंडर सेंसिटिविटी अवॉर्ड: थप्पड़

सीरीज

बेस्ट सीरीज: स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी

बेस्ट एक्टर (मेल): प्रतीक गांधी (स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी)

बेस्ट एक्टर (फीमेल): सुष्मिता सेन (आर्या)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): अभिषेक बनर्जी (पाताल लोक)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल): स्वास्तिका मुखर्जी (पाताल लोक)

बेस्ट राइटिंग: सुमित पुरोहित, सौरव देव, वैभव विशाल, करण व्यास (स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT