Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201926 साल बाद भी दिव्या भारती की मौत के राज से पर्दा नहीं हटा 

26 साल बाद भी दिव्या भारती की मौत के राज से पर्दा नहीं हटा 

श्रीदेवी से मिलते-जुलते चेहरे वाली दिव्या भारती बहुत सख्त मिजाज थीं

खालिद मोहम्मद
सिनेमा
Updated:
23 साल पहले एक और लड़की व फिल्म स्टार दिव्या भारती की मौत हो गई थी
i
23 साल पहले एक और लड़की व फिल्म स्टार दिव्या भारती की मौत हो गई थी
(फोटो: divyabhartiportal.com)

advertisement

26 साल पहले फिल्म स्टार दिव्या भारती की रहस्‍यमय हालत में मौत हो गई थी. क्या वह पांचवीं मंजिल के अपार्टमेंट से जान-बूझकर जान देने के लिए कूदी थीं या दुर्घटनावश गिरने की वजह से उनकी मौत हुई? इस राज से आज तक परदा नहीं हटा है.

दिव्या की सफल बॉलीवुड फिल्मों में शाहरूख खान के साथ दीवाना शामिल हैं.(फोटो: divyabhartiportal.com)

कुछ लोगों ने तो उनकी मौत के पीछे माफिया का हाथ भी होने का शक जाहिर किया था. इस मामले में जो सबूत सामने आए, उन्हें देखकर तो यही लगता है कि किसी ने दिव्या की जान नहीं ली थी.

19 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत को लेकर जिन लोगों पर भी आरोप लगाए गए थे, वे सच साबित नहीं हुए. इस केस की जांच वर्सोवा पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर जेजी जाधव ने की थी. दिव्या भारती के डेथ सर्टिफिकेट पर पास के कूपर हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. त्रिपाठी ने दस्तखत किए थे, जिसमें लिखा था कि ‘अप्राकृतिक वजहों’ से उनकी मौत हुई.

5 अप्रैल 1993 की रात मुंबई के वर्सोवा इलाके में तुलसी अपार्टमेंट्स की पांचवीं मंजिल के फ्लैट से गिरने से उनकी मौत हुई थी. बहुत कम उम्र में सफलता के मुकाम पर पहुंचीं दिव्या भारती की मौत ने पूरे देश को हैरान कर दिया था.

दिव्या के माता-पिता मीता और ओम प्रकाश भारती (इंश्योरेंस ऑफिसर) के इंटरव्यू का एक वीडियो यूट्यूब पर है. 5 अप्रैल के करीब इस वीडियो के हिट्स बढ़ जाते हैं. इसमें उनके भावुक बयान हैरान करते हैं और इंटरव्यू देखकर यह भी लगता है कि उन्होंने दिव्या के दुनिया से जाने के सच को स्वीकार कर लिया था.

क्या हुआ था उस रात को

दिव्या मानेकजी कूपर हाई स्कूल की स्टूडेंट थीं और 9वीं क्लास में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी(फोटो: divyabhartiportal.com)

पांचवीं मंजिल का वह अपार्टमेंट दिव्या भारती का नहीं था. यह ‘किसी और’ के नाम पर था. उस समय जो रिपोर्ट आई थीं, उनमें अपार्टमेंट के मालिक का नाम नहीं बताया गया. हो सकता है कि दिव्या या उनके पति और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इसे किराये पर लिया हो. साजिद के साथ दिव्या की शादी इस हादसे से 8 महीने पहले गुपचुप तरीके से हुई थी.

दिव्या के पांव में मामूली चोट की वजह से बैंडेज लगा हुआ था. कुछ ही समय पहले उन्होंने अपने भाई कुणाल के साथ मिलकर ब्रांदा में चार बेडरूम अपार्टमेंट खरीदने की डील पक्की की थी. उन्होंने इस घर को अपने परिवार के लिए खरीदा था और दिव्या इससे बहुत खुश थीं. वह अभी चेन्नई से शूट खत्म करके लौटी थीं और उन्हें अगली सुबह एक और शूट के लिए निकलना था.

वह शूट के लिए एक दिन बाद जाना चाहती थीं. इसी बीच, उन्हें फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला का फोन आया कि वह आंदोलन फिल्म की कॉस्ट्यूम के बारे में चर्चा के लिए दिव्या से उस शाम मिलना चाहती थीं. आंदोलन फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिव्या जब पांचवीं मंजिल से गिरीं, तब नीता और उनके साइकियाट्रिस्ट पति श्याम लुल्ला उनके अपार्टमेंट में थे. दिव्या के फ्लैट के ड्रॉइंग रूम के टेबल से ब्लैक लेबल स्कॉच और मॉरीशस की एक रम का बॉटल मिला था.

दिव्या ने रम पी हुई थी और वह नशे में थीं. हाउसमेड अमृता किचन में शराब के साथ लेने के लिए स्नैक्स तैयार कर रही थीं और वहीं से दिव्या से तेज आवाज में बात कर रही थीं. अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर निकलकर दिव्या साथ लगे 12 इंच के किनारे पर पहुंची और वहां से वह ड्रॉइंग रूम की तरफ पलटीं, तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गईं. इससे उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. जब एंबुलेंस पहुंची, तब दिव्या जिंदा थीं, लेकिन पास के अस्पताल तक जाते-जाते उन्होंने दम तोड़ दिया था.

पुलिस ने इस मामले में डॉ. श्याम और नीता लुल्ला, अमृता, मीता और ओम प्रकाश भारती, कुणाल भारती और साजिद नाडियाडवाला से पूछताछ की थी. दिव्या जब छोटी थीं, अमृता तब से उनके साथ थीं. दिव्या की मौत से वह डिप्रेशन में चली गई थीं और महीने भर के अंदर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

न्यूजरूम का सीन

दिव्या की सफल बॉलीवुड फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ दीवाना शामिल हैं.(फोटो: divyabhartiportal.com)

अखबार के लिए दिव्या भारती की मौत की रिपोर्ट फाइल करने से पहले इस मामले से जुड़ी सारी सूचनाएं जुटानी थीं. पुलिस से हमें वही सूचनाएं मिलीं, जो पहले से पता थीं. लुल्ला दंपति ने इस घटना पर उस दिन से लेकर आजतक कुछ नहीं कहा है. साजिद ने भी रिपोर्टर्स से बात नहीं की. बाद में उन्होंने फिर से शादी कर ली. दिव्या के परिवारवालों ने साजिद और उनकी दूसरी पत्नी वरधा खान की हमेशा तारीफ ही की है, जो पूर्व पत्रकार हैं.

हादसे के बाद पहले तो मीडिया में इसकी अटकलें लगीं कि दिव्या को जलाया जाएगा या दफनाया जाएगा. इसके बाद दिव्या के अंतिम संस्कार के दौरान फिल्म पत्रकारों और क्राइम रिपोर्टर्स का जमावड़ा लगा था. अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के सितारों का जो जमघट लगा, उसे जुड़ी खबर को हादसे की खबर से अधिक तरजीह मिली.

दिव्या भारती का उभरना

दिव्या मानेकजी कूपर हाई स्कूल की स्टूडेंट थीं और 9वीं क्लास में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. श्रीदेवी से मिलते-जुलते चेहरे वाली दिव्या के पास तभी से फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. वह सख्त मिजाज थीं. इस वजह से उन्हें कुछ बड़ी फिल्में से हटाया भी गया था.

दिव्या ने तेलुगू फिल्म बोबिली राजा से पहचान बनाई, जिसमें वेंकटेश हीरो थे. उनकी सफल बॉलीवुड फिल्मों में सनी देओल के साथ विश्वात्मा, गोविंदा के साथ शोला और शबनम और ऋषि कपूर व शाहरुख खान के साथ दीवाना शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: No Fathers In Kashmir रिव्यू: चेहरे पर मुस्कान ला देंगे ये बच्चे

कुछ अजीब मुलाकातें

इस तरह की खबरें भी आई थीं कि दिव्या दो बार पहले खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थीं. मैंने उनसे फोन पर पूछा कि क्या फिल्मफेयर के लिए वह इससे जुड़ी खबर पर अपना पक्ष रखेंगी? दिव्या ने कहा कि इसका तो सवाल ही पैदा नहीं होता और उन्होंने फोन का रिसीवर पटक दिया.

उन्हें दिल्ली में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दीप प्रज्वलित करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय का न्योता मिला था. सेरेमनी से पहले वह अशोका होटल में अपने कमरे में दूरदर्शन से बात करने वाली थीं. मुझे उनका इंटरव्यू लेने को कहा गया. मैं दोपहर में अपनी टीम के साथ इसके लिए इंतजार कर रहा था और डेडलाइन निकलती जा रही थी.

मैंने होटल की लॉबी से इंटरकॉम पर उन्हें फोन किया. दिव्या ने कहा, ‘अरे हां, मुझे तो इंटरव्यू करना है, लेकिन एक दिक्कत है. मैं अभी सोकर उठी ही हूं. आपको इंतजार करना पड़ेगा.

मैंने इस पर उनसे विनम्रता से पूछा कि कितना इंतजार करना पड़ेगा? मेरे इस सवाल पर उनकी आवाज तल्ख हो गई. दिव्या ने कहा, ‘बेवकूफी के सवाल मत करिए. मुझे जितना भी समय तैयार होने में लगे, आपको तब तक इंटरव्यू के लिए रुकना होगा.’ इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया.

मैं आज तक दिव्या की मजबूरियों को, उनके मूड स्विंग के बारे में सोचता हूं. आखिर इसकी क्या वजह थी? शायद यह बात ठीक ही है कि स्टारडम के लिए ऊंची कीमत चुकानी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- दिव्या भारती के अलावा इन अभिनेत्रियों की मौत का राज भी है अनसुलझा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Apr 2018,07:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT