Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Grammys 2022: भारतीय रिकी केज ने जीता ग्रैमी, विनर्स की पूरी लिस्ट

Grammys 2022: भारतीय रिकी केज ने जीता ग्रैमी, विनर्स की पूरी लिस्ट

'फेमिली टाइस' के लिए बेबी केम और केंड्रिक लैमर को बेस्ट Rap परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय रिकी केज ने जीता ग्रैमी</p></div>
i

भारतीय रिकी केज ने जीता ग्रैमी

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

म्यूजिक का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 (Grammys Awards 2022) इस बार अमेरिका के लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में चल रहा है.

ब्रूनो मार्स और एंडरसन पाक ने 'Leave the Door Open' गाने के लिए सॉन्ग ऑफ द ईयर का ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है. सिल्क सॉनिक के नाम से बुलाए जाने वाले ब्रूनो और एंडरसन ने इस गाने को कंपोज किया है.

भारतीय रिकी केज ने एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता.

अमेरिका की सिंगर और कंपोजर ओलिविया रोद्रिगो (Olivia Rodrigo) को ड्राइवर्स लाइसेंस के लिए बेस्ट पॉप सोलो न्यू आर्टिस्ट का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. ओलिविया को मिला यह पहला ग्रैमी अवॉर्ड पिछले विजेताओं दुआ लीपा और मेगन थे स्टैलियन द्वारा दिया गया है

अमेरिका के सिंगर और कंपोजर क्रिस स्टेपलटन के एलबम 'स्टार्टिंग ओवर' ने बेस्ट कंट्री एल्बम ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.

क्रिस स्टेपलटन

 फोटो- @RecordingAcad/Twitter 

'फेमिली टाइस' के लिए बेबी केम और केंड्रिक लैमर को बेस्ट Rap परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है.

बेबी केम

फोटो- @RecordingAcad/Twitter 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विजेताओं की पूरी लिस्ट:

  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर: Leave The Door Open (सिल्क सॉनिक)

  • सॉन्ग ऑफ द ईयर: Leave The Door Open (सिल्क सॉनिक)

  • बेस्ट R&B सॉन्ग:Leave the Door Open

  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट: ओलिविया रॉद्रिगो

  • बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस: Making a Fire (फू फाइटर्स)

  • बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस: The Alien (ड्रीम थियेटर)

  • बेस्ट रॉक सॉन्ग: Waiting on a War

  • बेस्ट रॉक एल्बम: Medicine at Midnight (फू फाइटर्स)

  • बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस: Drivers License (ओलिविया रॉद्रिगो)

  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम: Sour (ओलिविया रॉद्रिगो)

  • बेस्ट पॉप डूओ/ग्रुप परफॉर्मेंस: Kiss Me More (डोजा कैट ft. SZA)

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Apr 2022,08:21 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT