Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आरडी बर्मन को किसके आने से बुखार आ जाता था? गुलजार की याद में पंचम

आरडी बर्मन को किसके आने से बुखार आ जाता था? गुलजार की याद में पंचम

पंचम के किस्से, गुलजार की यादें

प्रबुद्ध जैन
सिनेमा
Updated:
गुलजार और पंचम की दोस्ती थी बेमिसाल
i
गुलजार और पंचम की दोस्ती थी बेमिसाल
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

गुलजार- एक गीतकार, कहानीकार, डायलॉग राइटर, डायरेक्टर. आरडी बर्मन- एक संगीतकार, धुनों का जादूगर, फुटबॉल का दीवाना. और दोनों जब-जब काम के लिए साथ आए, सुनने वालों ने सांसें थाम लीं. दोनों ने वो बाकमाल काम किया कि आने वाले बरसों-बरस तक संगीत के शौकीनों के होठों पर वो गाने गूंजते रहेंगे.

गुलजार और पंचम यानी सुरीले संगीत की गारंटी

आरडी, महान संगीतकार सचिन देव बर्मन के बेटे थे. प्यार का नाम पंचम. पंचम से गुलजार की पहली मुलाकात उन्हीं दिनों में हो गई थी जब वो एसडी बर्मन के लिए कुछ गाने लिख रहे थे. दोस्ती की नींव उस वक्त पड़ी और हर गुजरते दिन के साथ ये दोस्ती गाढ़ी होती गई. इतनी कि बाद में गुलजार ने सबसे ज्यादा गाने पंचम के साथ बनाए और शायद सबसे खूबसूरत गाने भी.

पंचम दा को याद करते हुए गुलजार एक इंटरव्यू में कहते हैं- पंचम के साथ मेरा रिश्ता बहुत खास था. उसके साथ मैंने चलते, फिरते, घूमते-घामते काम किया. वो गाड़ी में बिठा लेता. अगर कोई धुन सूझती तो डैशबोर्ड या गाड़ी की छत पे बजाने लगता. फिर मुझे कहता कि यार इसके लिए कुछ बोल देदे वरना धुन गुम हो जाएगी. स्टूडियो पहुंचते तो बोलता कि अब तू वापस जा काम में डिस्टर्ब करेगा. हम दो होकर भी एक थे.

आरडी के साथ एक पूरी पिक्चर, गुलजार ने 1972 में की. फिल्म थी-परिचय. अब अगर पीछे मुड़कर फिल्म का नाम सोचें तो ये भी संजोग ही जान पड़ता है. परिचय...पहचान जो इस फिल्म से दोनों के बीच एक अनौपचारिकता का जामा पहन चुकी थी. यूं तो फिल्म के सभी गाने याद किए जाते हैं लेकिन पंचम के लिए एक गाना बहुत खास था--बीती न बिताई रैना. पंचम के करियर का ये पहला शास्त्रीय राग पर आधारित गीत था.

रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गुलजार और पंचम(फोटो: Gulzar Poem)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंचम के वो किस्से बहुत याद आते हैं

गुलजार, आरडी बर्मन के उतावलेपन का एक किस्सा याद करते हुए बताते हैं- पंचम में उतावलापन बहुत था. वो बेचैन रहता था. मैंने किसी और कंपोजर को इस तरह नहीं देखा कि कोई चाय रख गया और चाय गरम है तो उसने उसमें थोड़ा ठंडा पानी डाला और पी गया. लेकिन, इस उतावलेपन के बावजूद आरडी के दिल में संगीत के लिए बहुत ठहराव था.

जितनी मोहब्बत गुलजार के दिल में पंचम के लिए थी, उतनी मोहब्बत और अपनापन पंचम के दिल में गुलजार के लिए भी था. कई दफा होता था कि कुछ धुनें पंचम को सूझतीं और वो अपने असिस्टेंट स्वप्नदास को उन धुनों को सहेज कर अलग रखने के लिए कह देते. पंचम जानते थे कि इन धुनों के साथ गुलजार ही अपने बोलों से इंसाफ कर सकते हैं.

गायक शैलेंद्र सिंह, आरडी पर बनी डॉक्यूमेंट्री- पंचम अनमिक्स्ड, में दोनों के रिश्तों पर बात करते हुए कहते हैं- मैं एक बार जब पंचम से मिला तो वो बड़े टेंशन में थे. मैने कहा- क्या हुआ? पंचम बोले- “मरवा दिया यार. वो जब आता है तो मुझे बुखार हो जाता है. इसका गाना बनाना पड़ता है तो मुझे 10 दिन पहले बुखार रहता है और गाना बनने के 10 दिन बाद तक रहता है पर इसका म्यूजिक अच्छा बन जाता है. मैंने कहा-कौन तो बोले-अरे वही, गुलजार.”

हर इंटरव्यू में पंचम को शिद्दत से याद करते हैं गुलजार(फोटो: Twitter)

याद है पंचम...

गुलजार ने पंचम के लिए एक बेहद खास नज्म लिखी थी जिसे यूं ही गुलजार की आवाज में सुनना भी सुकून देता है और भूपिंदर के संगीत और गायन में भी. उसी नज्म का ये हिस्सा देखिए...

याद है पंचम

वो प्यास नहीं थी

जब तुम म्यूजिक उड़ेल रहे थे जिंदगी में

और हम सब ओक बढ़ा कर मांग रहे थे

प्यास अब लगी है

जब कतरा-कतरा तुम्हारी आवाज का जमा कर रहा हूं

क्या तुम्हें पता था पंचम

कि तुम चुप हो जाओगे

और मैं तुम्हारी आवाज ढूंढ़ता फिरूंगा

या फिर ये

जब भी कोई धुन बनाकर भेजते थे
तो साथ कह दिया करते थे
' द बॉल इज इन योर कोर्ट '
ये कौन सा बॉल मेरे कोर्ट में छोड़ गये हो तुम...

' पंचम ' जिंदगी का खेल
अकेले नहीं खेला जाता
हमारी तो टीम है
आ जाओ या बुला लो...

तुझ से नाराज नहीं जिंदगी हो या मेरा कुछ सामान या फिर आजकल पांव जमीं पर नहीं पड़ते मेरे....गुलजार और पंचम की जुगलबंदी हिंदी फिल्मों के इतिहास की वो थाती है जिस पर हर संगीतप्रेमी को फख्र है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2018,11:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT