Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉलीवुड पर भारी हॉलीवुड,कमाई में पीछे छूट रहे खान, कुमार और कपूर

बॉलीवुड पर भारी हॉलीवुड,कमाई में पीछे छूट रहे खान, कुमार और कपूर

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में 2 फिल्में हॉलीवुड की हैं

तरुण अग्रवाल
सिनेमा
Updated:
‘एवेंजर्स द इंफिनिटी वॉर’ ने बॉलीवुड की ‘पैडमैन’, ‘रेड’, ‘बागी-2’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
i
‘एवेंजर्स द इंफिनिटी वॉर’ ने बॉलीवुड की ‘पैडमैन’, ‘रेड’, ‘बागी-2’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

देश में हॉलीवुड फिल्मों की क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. साल 2018 के शुरुआती 6 महीनों में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म ‘एवेंजर्स द इन्फिनिटी वॉर’ है, जिसने 227 करोड़ की कमाई की है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ के अलावा इस साल रिलीज हुई कोई भी दूसरी फिल्म ‘एवेंजर्स द इन्फिनिटी वॉर’ से ज्यादा कमाई नहीं कर सकी है. दरअसल, पिछले 2-3 सालों से हॉलीवुड फिल्मों को देश में खास तौर से तवज्जो दी जा रही है. इसलिए भारत में इन फिल्मों की कमाई भी बढ़ती जा रही है.

इरफान खान, अनिल कपूर के बाद दीपिका और प्रियंका जैसे सितारों का हॉलीवुड ने दिल खोलकर स्वागत किया है, ये भी एक कारण है कि देश में हॉलीवुड फिल्में अच्छी खासी लोकप्रियता बटोर रही हैं.

आइए जानते हैं इस साल अभी तक कौन सी हॉलीवुड फिल्मों ने बॉलीवुड की किन फिल्मों को मात देकर बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम.

1. एवेंजर्स: द इन्फिनिटी वॉर

हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स द इन्फिनिटी वॉर’ 27 अप्रैल को रिलीज हुई थी(फोटो: मारवेल स्टूडियोज)

हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स द इन्फिनिटी वॉर’ ने इस साल भारत में सबसे ज्यादा धमाल मचाया है. पद्मावत के बाद 'एवेंजर्स’ देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. यही नहीं, ‘एवेंजर्स’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है.

आईपीएल के सीजन के दौरान 27 अप्रैल को रिलीज ‘एवेंजर्स द इंफिनिटी वॉर’ ने पहले 31.30 करोड़ रुपये की कमाई की. वीकेंड तक ये कमाई बढ़कर 100 करोड़ के करीब तक पहुंच गई और अब तक ‘एवेंजर्स’ भारत में करीब 227 करोड़ रुपये बना चुकी है.

एवेंजर्स के आसपास रिलीज हुई फिल्में ‘नानू की जानू’ और 'ओमर्टा' कमाई के मामले में 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई.

बता दें, मार्वल स्टूडियोज की इस फिल्म को रसो ब्रदर्स ने निर्देशित किया है, जिन्होंने 'कैप्टन अमेरिका' सीरीज की पिछली दो फिल्मों का निर्देशन किया था. ये एवेंजर्स सीरीज की तीसरी फिल्म है.

2. जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम

भारत में 8 जून को रिलीज हुई थी ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम’(फोटो: ट्विटर)

एपिक एक्शन-एडवेंचरस फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' का नाम भी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्मों में शामिल है. जुरासिक वर्ल्ड ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पहले वीकेंड तक 36.5 करोड़ कमा लिए और अब तक 7.60 करोड़ की कमाई कर ली है. भारत में 8 जून को रिलीज हुई ये फिल्म इस साल की अभी तक 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली है.

बता दें, साल 1993 से जुरासिक पार्क सीरीज के सबसे पसंदीदा कैरेक्टर में से एक एक्टर जेफ गोल्डब्लम को ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम’ में डॉ. इयान मैल्कम के रूप में वापस लाया गया है.

इस सीरीज की पहली फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जो 2015 में रिलीज हुई थी, उसने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 147 करोड़ का बिजनेस किया था. अब इस सीरीज का तीसरा भाग साल 2021 में रिलीज होने की संभावना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. डेडपूल-2

‘डेडपूल 2’ के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आवाज सुना दे रही है(फोटो: Facebook)

रयान रेनॉल्ड्स अभिनीत फिल्म 'डेडपूल 2' भी भारत में अच्छी कमाई करने में कामयाब रही. इस फिल्म के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आवाज सुना दे रही है. साथ ही इसमें बाकी हिंदी फिल्मों के कई डायलॉग का भी तड़का है. शायद इसी वजह से ये फिल्म लोगों को अपनी ओर खींचने में सफल रही. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.50 करोड़ कमाए. वीकेंड तक 33.40 करोड़ कमा लिए और अब तक ये फिल्म करीब 58 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.

बता दें, मार्वेल मूवी के लिए डबिंग करने वाले रणवीर तीसरे बॉलीवुड एक्टर हैं. इससे पहले वरुण धवन ने 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' में और टाइगर श्रॉफ ने 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' नाम की हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन में आवाज दी है.

4. ब्लैक पैंथर

मार्वल स्टूडियोज की ‘ब्लैक पैंथर’ भारत में 16 फरवरी को रिलीज हुई थी. (फोटो: ट्विटर)

'ब्लैक पैंथर' मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं और इसमें ऐसी मजबूत महिलाओं को दिखाया जाएगा, जो नायक टीचाल्ला (बोस्मान) की सहयोगियों के रूप में काम करती हैं. भारत में 16 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक करीब 52.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जबकि पहले दिन 5.60 करोड़ और पहले वीकेंड 19.35 करोड़ कमाए थे.

इस फिल्म के एक हफ्ते पहले अक्षय कुमार अभिनीत वाली फिल्म ‘पैडमैन’ रिलीज हुई थी. जिसकी कुल कमाई 81 करोड़ है.

5. रैम्पेज

एक्शन एडवेंचर फिल्म ‘रैम्पेज’ भारत में 13 अप्रैल को रिलीज हुई थी(फोटो: ट्विटर)

ड्वेन जॉनसन की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'रैम्पेज' भारत में 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में लगी. ब्रैड पेटन की निर्देशित इस फिल्म में नाओमी हैरिस, मालिन अकर्मन, जेक लैसी, जो मंगैनियेलो, जेफरी डीन मॉर्गन, पी. जे. बायर्न, मार्ले शेल्टन, जैक क्वेड, मैट जेराल्ड और जेसन लिलीज जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है.

इस फिल्म ने भारत में अब तक 27.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि कमाई के मामले में फिल्म की शुरुआत कुछ खास नहीं थी. रिलीज वाले दिन 3.6 करोड़ बनाए और पहले हफ्ते में करीब 18 करोड़ बनाए थे.

ये भी पढ़ें-Box Office 2018: शुरुआती 6 महीनों की 10 बड़ी बॉलीवुड फिल्में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jun 2018,08:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT