ADVERTISEMENTREMOVE AD

Box Office 2018: शुरुआती 6 महीनों की 10 बड़ी बॉलीवुड फिल्में 

2018 में अभी तक फिल्म ‘पद्मावत’ ने रिकॉर्ड तोड़ करीब 300 करोड़ रुपये की कमाई की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2018 के शुरुआती 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने धमाल मचाया. अबतक कुल 6 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं. इनमें से रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत ने तो 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कमाई के मामले में टॉप 10 फिल्मों की बात करें तो सभी फिल्में अलग-अलग जॉनर की थी.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'पद्मावत' ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी है. रेस-2, बागी जैसी फिल्में एक्शन थ्रिलर है. वहीं टॉप 10 में सामाजिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म पैडमेन और महिला केंद्रित फिल्म वीरे दी वेडिंग को भी जगह मिली है.

आइए जानते हैं साल 2018 में अबतक की 10 सबसे कामयाब फिल्मों के बारे में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. पद्मावत

देशभर में विरोध झेलने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. कुछ राज्यों में बैन के बावजूद ये फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही.

आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती है लेकिन ये फिल्म एक दिन पहले गुरुवार को सिनेमाघरों में आ गई थी. बावजूद इसके पहले दिन फिल्म 'पद्मावत' ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद पहले वीकेंड में ही 114 करोड़ रुपये बना लिए. जबकि अब तक करीब छह महीनों में फिल्म 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी ये फिल्म 16वीं सदी के कवि मलिक मोहम्मद जायसी के अवधी महाकाव्य 'पद्मावत' पर आधारित है. राजस्थान में राजपूत करणी सेना ने फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ और राजपूतों के सम्मान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर फिल्म का विरोध किया था.

2. बागी-2

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी-2’ कमाई के मामले में दूसरे नंबर है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बागी-2’ ने पहले दिन 25 करोड़ और पहले वीकेंड में करीब 73 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने कुल 164 करोड़ की कमाई की है.

एक्शन से भरपूर इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तो खास नहीं सराहा था लेकिन दर्शकों ने खूब प्यार दिया. टाइगर और दिशा की युवा जोड़ी आम दर्शकों को काफी रास आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. रेस-3

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रेस-3’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अभी भी कायम है. 31 करोड़ की कमाई के साथ 'रेस 3' इस साल की अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है. 15 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने 150 करोड़ की कमाई कर ली है.

सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को अगर छोड़ दिया जाए, तो पिछली फिल्मों ने 3 दिन में ही कमाई का आकंड़ा 100 करोड़ रुपये के पार कर लिया था. सलमान की फिल्मों की इस लिस्ट में 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. राजी

आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन जुटाने में कामयाब रही. इस साल अब तक सिर्फ 5 फिल्में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है, जिसमें से ‘राजी’ का नाम भी है. हालांकि ‘राजी’ की शुरुआत काफी धीमी हुई थी. पहले दिन सिर्फ 7.50 करोड़ कमाए. पहले वीकेंड में सिर्फ 33 करोड़ कमाए. फिल्म ने कुल 122 करोड़ की है.

मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. जिसमें आलिया भट्ट आलिया सहमत का किरदार निभा रहीं हैं. ‘कॉलिंग सहमत’ रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हरिंदर सिक्का की लिखी हुई किताब है, जिसपर फिल्म फिल्म बनाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. सोनू की टीटू की स्वीटी

डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इसकी भी शुरुआत धीमी हुई थी. पहले दिन सिर्फ 6.42 करोड़ की कमाई की. पहले वीकेंड तक 26.50 करोड़ कमाए. फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने कुल 109 करोड़ की कमाई की है.

पूरी फिल्‍म प्‍यार और दोस्ती के इर्द-गिर्द ही घूमती है. 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं. फिल्म में इन तीनों एक्टरों को देखकर ऐसा लगता है कि पुराने दोस्त मिल गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. रेड

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड' इसी साल 16 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ‘रेड’ इस साल की अब तक छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. ‘रेड’ ने कुल 103 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि पहले दिन सिर्फ 10 करोड़ और पहले वीकेंड में 41 करोड़ की कमाई की थी.

इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका’ बनाई थी. फिल्म मेकर्स का दावा है कि ये देश की पहली फिल्म है, जो इनकम टैक्स रेड पर आधारित है. फिल्म की कहानी साल 1980 में देश के एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेड से जुड़ी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. पैडमैन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ भी काफी चर्चा में रही. कमाई के मामले में ये फिल्म इस साल अब तक बॉलीवुड की टॉप-10 फिल्मों में तो शामिल है लेकिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब नहीं हो सकी. 9 फरवरी को रिलीज हुई ‘पैडमैन’ ने कुल 82 करोड़ की कमाई की है.

'पैडमैन' में अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे हैं जो उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. इसके फिल्म में सोनम कपूर भी नजर आती हैं. सोनम अक्षय से तबला सीखने के लिए आती हैं.

फिल्म की कहानी असली ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनाथम की असल जिंदगी पर बनी फिल्म है, जिन्होंने सस्ते सैनेटरी पैड बनाकर देश की करोड़ों महिलाओं की जिंदगी को बेहतर बनाने का काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. वीरे दी वेडिंग

महिला किरदारों को समाज में नए एंगल से रखने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है. फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ की कमाई की. पहले वीकेंड में 36.50 करोड़, पहले हफ्ते में 57 करोड़ और कुल 80 करोड़ की कमाई की है.

‘वीरे दी वेडिंग’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है .जिसमें चार महिला किरदारों का समाज को लेकर अपना अलग एंगल है, इसमें आज के दौर की महिलाओं की इच्छाओं को बेहतर ढंग से दिखाया गया है. इस फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया जैसी एक्ट्रेस लीड रोल में दिखाई दे रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण

एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ इस साल 25 मई को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर 62 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म टॉप-10 में शामिल है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.82 करोड़ की कमाई की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. 102 नॉट आउट

महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर बड़े पर्दे पर करीब 27 साल बाद फिल्म '102 नॉट आउट' के जरिए वापसी की. फिल्म में ऋषि कपूर 75 साल और अमिताभ 102 साल के बुजुर्ग के किरदार में दिखें. 4 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने कुल 52 करोड़ की कमाई की है.

बिग बी और ऋषि कपूर ने आखिरी बार 1991 में फिल्म 'अजूबा' में साथ काम किया था. इससे पहले फिल्म ‘कपूर & संस’ में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं, जबकि कई साल से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं, लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और बढ़ गया है. ये फिल्म 4 मई को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें- क्या रणवीर सिंह के टैलेंट से जलते हैं रणबीर कपूर? पढ़िए उनका जवाब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×