कमल हासन ने कहा, श्रीदेवी से था बहन जैसा रिश्ता 

कमल हासन ने कहा, श्रीदेवी और मुझे यंग कपल की तरह देखते थे लेकिन हम असल  जिंदगी मे भाई-बहन जैसे थे

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
सुपर स्टार कमल हासन ने श्रीदेवी को बेहद मेहनती अभिनेत्री करार दिया है
i
सुपर स्टार कमल हासन ने श्रीदेवी को बेहद मेहनती अभिनेत्री करार दिया है
(फोटोः Twitter)

advertisement

कमल हासन ने श्रीदेवी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी बहन को खो दिया. दिग्गज फिल्म स्टार ने कहा कि पर्दे पर हमारी जोड़ी भले ही सबसे रोमांटिक जोड़ियों में एक मानी जाती हो लेकिन हम किसी भाई-बहन की तरह थे.

तमिल मैगजीन ‘आनंद विकटन’ में हर सप्ताह छपने वाले अपने कॉलम में कमल हासन ने लिखा है कि आज वह श्रीदेवी के साथ अपनी बांडिंग का खुलासा कर रहे हैं. श्रीदेवी मेरी छोटी बहन जैसी थी. यह बात आज वह कह सकते हैं क्योंकि आज उन्हें ऐसा कहने से अपना मार्केट खराब होने का डर नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हासन ने लिखा है

उन दिनों शादियों में युवा जोड़ों की तुलना मेरी और श्रीदेवी की जोड़ी से की जाती थी. लोग मुझे और श्रीदेवी को पर्दे पर साथ-साथ डांस करते और गले लगाते देखते थे. हम सोचते थे कि अपने रिश्तों की सच्चाई सार्वजनिक न की जाए. नहीं तो युवा जोड़ों का सपना टूट जाएगा.
कमल हासन, दिग्गज अभिनेता 

कमल हासन ने कहा कि इंडस्ट्री के लोगों को श्रीदेवी और मेरे बीच के रिश्ते का पता है. उन्हें इंडस्ट्री के लोगों ने इसका खुलासा नहीं करने को कहा था क्योंकि दुनिया उन्हें एक युवा जोड़े के तौर पर देखती थी. कमल हासन ने कहा कि श्रीदेवी ने अपनी पहली दो फिल्मों में आवाज डब नहीं की थी लेकिन तीसरी फिल्म में उन्होंने डबिंग की.

कमल हासन ने कहा कि श्रीदेवी सिर्फ अपनी मेहनत के बूते पर श्रीदेवी बनी थीं.उन्होंने श्रीदेवी की प्रतिबद्धता की जबरदस्त तारीफ की. कमल हासन ने कहा कि कई सीनियर अभिनेत्रियों ने श्रेदेवी की मौत पर उन्हें फोन किया और रोती रहीं.

अपने पूरे कैरियर के दौरान श्रीदेवी अपनी फिल्मों पर सलाह के लिए हमेशा कमल हासन से मदद लेती हैं. श्रीदेवी फिल्मों को लेकर उनकी ओर से की गई आलोचना को भी बड़े ध्यान से सुनती थी.

ये भी पढ़ें - श्रीदेवी खूबसूरत, लेकिन दुखी महिला थीं, रामगोपाल वर्मा ने खोले राज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT