Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जहां बनीं ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, वो RK स्‍टूडियो बिक रहा है

जहां बनीं ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, वो RK स्‍टूडियो बिक रहा है

पिछले साल लगी थी भीषण आग

क्‍व‍िंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
कपूर परिवार ने आर के स्टूडियो को बेचने का फैसला किया
i
कपूर परिवार ने आर के स्टूडियो को बेचने का फैसला किया
(फोटोः Twitter)

advertisement

कई क्लासिक फिल्मों का गवाह रहा आइकॉनिक आर के स्टूडियो आने वाले कुछ समय में बस इतिहास बनकर रह जाएगा. बॉलीवुड के शो-मैन राजकपूर ने जिस आर के स्टूडियो को करीब 70 साल पहले बनाया था. उब उनके परिवारवालों ने इसे बेचने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूरे परिवार की सहमति

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, राज कपूर का आइकॉनिक आर के स्टूडियो अब बिकने जा रहा है. राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर, तीनों बेटे रणधीर, ऋषि और राजीव कपूर, दोनों बेटियां रितू नंदा और रीमा जैन सभी ने मिलकर इसे बेचने का फैसला कर लिया है.

हालांकि अभी इसे बेचने के लिए कोई डेडलाइन सेट नहीं की गई है, लेकिन कपूर परिवार ने बिल्डर्स, डेवलपर्स और कॉरपोरेट्स के साथ इस मुद्दे पर बातचीत शुरू कर दी है.

“इसे बेचने का फैसला करना आसान नहीं था. लेकिन छाती पर पत्थर रखकर, सोच समझ कर हमने ये फैसला लिया है. एक वक्त हमने इस स्टूडियो को रेनोवेट कराया था लेकिन हर बार ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता कि सारी चीजें आपके हिसाब से ही हों. हम सभी इस बात से बेहद दु:खी हैं.” 
ऋषि कपूर

पिछले साल लगी थी आग

मुंबई के चेंबूर इलाके में दो एकड़ में बने इस स्टूडियो में पिछले साल 16 सितंबर आग लग गई थी. इसमें काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद से स्टूडियो की हालत काफी खराब हो गई. हालांकि कपूर परिवार ने इसे फिर से रेनोवेट कराने के बारे में सोचा था. लेकिन प्रैक्टिकली ऐसा उन्हें ठीक नहीं लगा. ऐसे में इसे बेचने का फैसला किया गया.

राजकपूर ने अपनी अधिकांश फिल्मों का निर्माण इसी स्टूडियो में किया. आग, बरसात, आवारा, श्री 420, संगम, मेरा नाम जोकर, बॉबी और राम तेरी गंगा मैली जैसी कई बेहतरीन फिल्में इसी स्टूडियो में बनी. लेकिन अब यह इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा.

ये भी पढ़ें-‘आग’ से ‘बरसात’ तक, राज कपूर से जुड़े ये राज नहीं जानते होंगे आप..

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Aug 2018,01:47 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT