advertisement
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इस दौरान उनकी एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह थोड़े कमजोर, लेकिन जिंदादिल दिख रहे हैं.
दरअसल, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित इरफान खान ने रविवार को ट्विटर पर अपनी डीपी (Display Picture) बदली है. 51 साल के इरफान अपनी नई तस्वीर में खुश नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर लगता है कि उनके शरीर का वजन भी काफी कम हो गया है.
तस्वीर में इरफान पीले रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं और खिड़की के शीशे के पास खड़े हैं. उनके गले में ईयरफोन लिपटा है और वह मुस्कुरा रहे हैं.
इरफान को इसी साल मार्च में पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. ये कैंसर का एक दुर्लभ प्रकार है, जिसमें बीमारी शरीर के कई अंगों पर असर डालती है.
इरफान ने दो महीने पहले ट्वीट करके अपनी गंभीर बीमारी की खबर देकर सबको सकते में डाल दिया था. उन्होंने बताया था कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. बाद में बीमारी का खुलासा करते हुए बताया कि वो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं.
इरफान खान की फिल्म ‘कारवां’ इसी साल 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ‘ट्रेलर’ पहले ही रिलीज हो गया है. ट्रेलर में इरफान के अलावा मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार दुलकर सलमान और मिथिला पालकर नजर आ रहे हैं.
फिल्म की कहानी में इरफान खान, दुलकेर सलमान और मिथिला पार्कर हैं, जो डेडबॉडी की तलाश में सफर पर निकलते हैं. ये कहानी तीन ऐसे अनजान लोगों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है, जो एक-दूसरे बिल्कुल अनजान हैं. लेकिन इनका नसीब इन्हें एक मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है.
फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये एक इंटरेस्टिंग फिल्म साबित होगी. इसमें मौज-मस्ती के साथ सस्पेंस भी भरा हुआ होगा.
ये भी पढ़ें- इरफान खान का वो काम जो शायद आपने न देखा हो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)