Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पद्मावत का बदलाः भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना

पद्मावत का बदलाः भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना

‘पद्मावत’ की रिलीज रोकने में असफल करणी सेना का नया फैसला

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
‘पद्मावत’ की रिलीज रोकने में असफल करणी सेना का नया फैसला
i
‘पद्मावत’ की रिलीज रोकने में असफल करणी सेना का नया फैसला
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

फिल्म पद्मावत को लेकर शुरू से ही करणी सेना के निशाने पर रहे संजय लीला भंसाली पर करणी सेना का हमला जारी है. भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज को रोकने में असफल रही करणी सेना ने अब भंसाली की मां 'लीला' के नाम पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है.

इसी साल रिलीज होगी फिल्म

श्री राजपूत करणी सेना ने ऐलान किया है कि वे भंसाली की मां पर फिल्म बनाएंगे और इस फिल्म का नाम 'लीला की लीला' होगा. चित्तौड़गढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह खांगरोट ने कहा कि इस फिल्म का निर्देशन अरविंद व्यास करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग पर काम शुरू हो चुका है. अगले 15 दिनों में फिल्म का 'मुहूर्त' होगा और यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- ‘पद्मावत’ पर भारत में कोहराम, लेकिन पाकिस्तान में आराम से रिलीज

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपनी मां की अपमान का बदला लेंगे

करणी सेना ने कहा, भंसाली ने हमारी मां पद्मावती का अपमान किया है, लेकिन हम अपनी फिल्म इस तरह से बनाएंगे कि भंसाली को उन्हें इस पर गर्व महसूस हो. उन्होंने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी को है इसलिए उनके पास भी यह अधिकार है.

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT