संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को भारत में रिलीज होने के लिए भले ही काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन पाकिस्तान में इसे बिना किसी शोर-शराबे के हरी झंडी मिल गई है. पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने बुधवार को फिल्म को रिलीज की अनुमति दे दी है. 'पद्मावत' को 'U' सर्टिफिकेट मिला है और ये अब गुरुवार को पूरे पाकिस्तान में रिलीज हो रही है. सेंसर बोर्ड के अधिकारी मोबश्शिर हसन ने ये जानकारी दी.
पाकिस्तान में कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स के मुताबिक, उनमें कुछ डर जरूर था क्योंकि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की छवि का नकारात्मक दिखाया गया है. इसके बारे में बात करते हुए हसन ने कहा, ''सेंसर बोर्ड क्रिएटिविटी, आर्ट और हेल्दी एंटरटेनमेंट पर पक्षपात नहीं करता.''
उन्होंने बताया कि फिल्म की सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के लिए उन्होंने नियमों के मुताबिक सहयोजित प्रोफेसर वकर अली शाह को बुलाया था. शाह कुवैद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में इतिहास विभाग के चेयरमैन हैं. हसन ने बताया कि सहयोजित सदस्य को वोटिंग का अधिकार नहीं होता, उनको विशेषज्ञ के तौर पर बुलाया जाता है.
पाकिस्तान के एक मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर सतीश रेड्डी ने बताया कि फिल्म को पाकिस्तान में पहले हफ्ते काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.
भारत में विवादों से जूझ रही 'पद्मावत'
'पद्मावत' भले ही आज पूरे देश में रिलीज हो रही है, लेकिन करणी सेना का विरोध लगातार बरकरार है. गुड़गांव में गुरुग्राम में बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया. इस दौरान स्कूल बस में सवार करीब 20-25 छात्र बाल-बाल बच गए. जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे. करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा. ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो असमाजिक तत्वों ने पथराव किया.
इसके अलावा ‘पद्मावत’ रिलीज होने से एक दिन पहले राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के अलग-अलग शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)