Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑस्कर अवॉर्ड्स: शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘बिट्टू’ हुई शॉर्टलिस्ट

ऑस्कर अवॉर्ड्स: शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘बिट्टू’ हुई शॉर्टलिस्ट

93वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन्स का ऐलान 15 मार्च को होगा.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
(स्क्रीनशॉट: यूट्यूब वीडियो)
i
null
(स्क्रीनशॉट: यूट्यूब वीडियो)

advertisement

अकैडमी ऑफ मोशन आर्ट्स एंड साइंसेज ने 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नौ कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. करिश्मा देव दुबे की डायरेक्शन में बनी ‘बिट्टू’ को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जगह मिली है. ऑस्कर्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री ‘जल्लीकट्टू’ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में जगह बनाने में कामयाब नहीं रही.

93वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन्स का ऐलान 15 मार्च को होगा. वहीं, अवॉर्ड सेरेमनी 25 अप्रैल को होगी.

‘बिट्टू’ दो स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों की दोस्ती की कहानी है. इस फिल्म को एकता कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप का सपोर्ट मिला है. फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने पर ताहिरा कश्यप ने खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “‘बिट्टू’ 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए टॉप 10 में है. ये इंडियन वीमेन राइजिंग के तहत हमारा पहला प्रोजेक्ट है. ये काफी स्पेशल है. सभी को बधाई.”

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट फिल्में:

  • बिट्टू
  • डा याई
  • फीलिंग दो
  • द ह्यूमन वॉइस
  • द किक्सलेड क्वॉयर
  • द लेटर रूम
  • द प्रेजेंट
  • टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स
  • द वैन
  • व्हाइट आई

इस कैटेगरी के लिए दुनियाभर की कुल 174 फिल्मों ने क्वालिफाई किया था, जिसमें से 10 फिल्में शॉर्टलिस्ट की गई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Lijo Jose Pellissery की 2019 में रिलीज हुई मलयाली फिल्म 'जल्लीकट्टू' भारत की तरफ से ऑस्कर्स में भेजी गई थी. हालांकि, ये फिल्म शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई है.

इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट फिल्में:

  • Quo Vadis, Aida? - बोस्निया और हर्जेगोविना
  • The Mole Agent - चिली
  • Charlatan - चेक रिपब्लिक
  • Another Round - डेनमार्क
  • Two of Us - फ्रांस
  • La Llorona - ग्वाटेमाला
  • Better Days - हॉन्गकॉन्ग
  • Sun Children - ईरान
  • Night of the Kings - आइवरी कोस्ट
  • I’m No Longer Here - मेक्सिको
  • Hope - नॉर्वे
  • Collective - रोमानिया
  • Dear Comrades! - रूस
  • A Sun - ताइवान
  • The Man Who Sold His Skin - ट्यूनिशिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT