Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिहाना ने कंगना पर तंज कसते हुए नहीं किया कोई ट्वीट, झूठा है दावा

रिहाना ने कंगना पर तंज कसते हुए नहीं किया कोई ट्वीट, झूठा है दावा

पॉप सिंगर रिहाना के बताए जा रहे ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

सोशल मीडिया पर पॉप स्टार रिहाना के बताए जा रहे एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. ये ट्वीट एक्टर कंगना रनौत पर तंज कसने के लिए किया गया है. ट्वीट है - “I pay the dancers in my show more than her last five films have earned.”

हिंदी अनुवाद - मैं शो में अपने डांसर्स को उससे ज्यादा पेमेंट करती हूं, जितना इनकी आखिरी पांच फिल्मों ने कमाया होगा.

भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर रिहाना के एक ट्वीट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बहस छिड़ी हुई है, इसी बीच रिहाना के कंगना को लेकर किए गए एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.

दावा

कई यूजर्स ने farmers protest’. हैशटेग के साथ ट्वीट का यही स्क्रीनशॉट शेयर किया. बिलाल अहमद नाम के यूजर के पोस्ट को अब तक, 1000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल हो रहे ट्वीट का यूजर नेम @username,’ है. जबकि रिहाना के असली ट्विटर हैंडल का यूजरनेम @rihanna है.

रिहाना का असली ट्विटर हैंडल चेक करने पर पता चला कि हाल के सभी ट्वीट आईफोन से किए गए हैं. जबकि वायरल ट्वीट एंड्रॉइड फोन से किया गया है.

बाईं तरफ - वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट, दाईं तरफ - रिहाना का असली ट्वीट

रिहाना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जिसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. चूंकि वायरल स्क्रीनशॉट में ट्वीट की तारीख 6 फरवरी और 7 फरवरी बताई गई है, इसकी पुष्टि के लिए हमने Wayback Machine के जरिए रिहाना के 6 और 7 फरवरी को किए गए ट्वीट का अर्काइव चेक किया. हमें यहां भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.

ये कहा जा सकता है कि ट्वीट डिलीट कर दिया गया हो, लेकिन हैंडल का यूजरनेम अलग होने से ये साफ हो रहा है कि वायरल ट्वीट फेक है. मतलब साफ है कि रिहाना का बताकर शेयर किया जा रहा ट्वीट फेक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT