Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019...अब मलेशिया के सेंसर बोर्ड को पद्मावत पर ऐतराज, नहीं होगी रिलीज

...अब मलेशिया के सेंसर बोर्ड को पद्मावत पर ऐतराज, नहीं होगी रिलीज

राजपूतों के बाद अब मुसलमानों ने इस फिल्म का विरोध शुरू कर दिया है.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
<b>फिल्म पद्मावत में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक्टिंग के कायल हुए दर्शक</b>
i
फिल्म पद्मावत में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक्टिंग के कायल हुए दर्शक
(Image Source: Altered by The Quint)

advertisement

शुरुआत से ही विवादों में रही फिल्म पद्मावत आखिरकर देशभर में रिलीज हो ही गई. लेकिन राजपूतों और करणी सेना के बाद अब मुसलमानों ने इस फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया है. खिलजी के किरदार को लेकर मुस्लिम सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में पद्मावत को मलेशिया के सिनेमाघरों में रिलीज होने से रोक दिया गया है.

मलेशिया में फिल्म रिलीज पर रोक

दरअसल मलेशिया के नेशनल फिल्म सेंसरसिप बोर्ड (एलपीएफ) ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की देश में रिलीज पर रोक लगा दी है. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, एलपीएफ के चेयरमैन मोहम्मद जामबेरी अब्दुल अजीज ने एक बयान में कहा कि फिल्म की कहानी इस्लाम की संवेदनशीलता को छूती है, यह अपने आप में एक बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि 'मलेशिया एक मुस्लिम बहुल मुल्क है.'

ये भी पढ़ें- पद्मावत के बाद भंसाली दोबारा फिल्म मेकिंग कोर्स करें- आशुतोष

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देश में हो रही है शानदार कमाई

16वीं सदी के कवि मलिक मुहम्मद जायसी की रचना 'पद्मावत' पर आधारित संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था. देश में राजपूत संगठन राजपूत करणी सेना ने ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म को बैन कराने की मांग की थी. काफी कोशिशों के बाद फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो पाई.

रिलीज के बाद फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है. पहले वीकएंड में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ही. लेकिन अलाउद्दीन खिलजी को राक्षस जैसा क्रूर व्यवहार करते दिखाए जाने पर मलेशिया के सेंसर बोर्ड ने फिल्म की आलोचना की है.

हालांकि मलेशिया के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर सेंसरशिप बोर्ड के फैसले के खिलाफ मंगलवार को अलग से गठित फिल्म अपील समिति में अपील कर सकते हैं.

ये भी देखें- ‘करणी सेना रोजगार एजेंसी’- बेरोजगारों के लिए काम ही काम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jan 2018,11:17 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT