advertisement
केरल में एक मलयालम फिल्म सेट पर चर्च के सेट को तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस ने 25 मई को कारा रतीश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया, जिसके राइट-विंग ग्रुप से लिंक हैं. बता दें कि कलाडी में मलयालम फिल्म 'मिन्नल मुरली' के सेट पर एक चर्च तैयार किया गया था, जिसे राइट विंग ग्रुप के कुछ लोगों ने तोड़ दिया. इस सेट की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी.
रतीश पर आईपीसी की धारा 135ए, 153, 143, 147, 454, 427 और 380 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
राइट विंग ग्रुप अंतरराष्ट्रीय हिंदु परिषद (AHP) के महासचिव हरि पलोडे के फेसबुक पर इसकी जिम्मेदारी लेने के बाद ये मामला सामने आया था. पलोडे ने फेसबुक पर स्वीकार किया कि बजरंग दल के साथ मिलकर उनके ग्रुप ने सेट तोड़ दिया, क्योंकि वो कलाडी में शिव मंदिर के सामने आ रहा था.
अपने फेसबुक पोस्ट में पलोडे ने घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
इस पोस्ट को अब हटा लिया गया है.
फिल्म के डायरेक्टर बिल जोसेफ ने फेसबुक पर एक लंबे पोस्ट में घटना पर अपना दुख बयां किया. जोसेफ ने लिखा कि कुछ लोगों के लिए ये जोक, ट्रोल, पब्लिसिटी या पॉलिटिक्स हो सकती है, लेकिन उनके लिए वो एक सपना था.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, "हम केरल में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं करते हैं. ये फिल्म सेट मार्च में बनाया गय था, लेकिन COVID-19 के कारण काम रुक गया. ये साफ तौर पर धार्मिक भावनाओं को उकसाने के लिए किया गया है. केरल ऐसी जगह नहीं है, जहां इस तरह की घटना को बढ़ावा मिले. सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)