Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राइट विंग ग्रुप ने फिल्म सेट पर तोड़ा चर्च, एक शख्स गिरफ्तार

राइट विंग ग्रुप ने फिल्म सेट पर तोड़ा चर्च, एक शख्स गिरफ्तार

इस सेट की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
इस सेट की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी
i
इस सेट की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

केरल में एक मलयालम फिल्म सेट पर चर्च के सेट को तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस ने 25 मई को कारा रतीश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया, जिसके राइट-विंग ग्रुप से लिंक हैं. बता दें कि कलाडी में मलयालम फिल्म 'मिन्नल मुरली' के सेट पर एक चर्च तैयार किया गया था, जिसे राइट विंग ग्रुप के कुछ लोगों ने तोड़ दिया. इस सेट की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी.

रतीश पर आईपीसी की धारा 135ए, 153, 143, 147, 454, 427 और 380 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

राइट विंग ग्रुप अंतरराष्ट्रीय हिंदु परिषद (AHP) के महासचिव हरि पलोडे के फेसबुक पर इसकी जिम्मेदारी लेने के बाद ये मामला सामने आया था. पलोडे ने फेसबुक पर स्वीकार किया कि बजरंग दल के साथ मिलकर उनके ग्रुप ने सेट तोड़ दिया, क्योंकि वो कलाडी में शिव मंदिर के सामने आ रहा था.

अपने फेसबुक पोस्ट में पलोडे ने घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,

“जब वो सेट बना रहे थे तो हमने आपत्ति जताई थी. हमने शिकायत भी दी थी. हमारी विनती करने की आदत नहीं है, इसलिए हमने तोड़ने का फैसला लिया. हमें अपने आत्मसम्मान को बचाना है.”

इस पोस्ट को अब हटा लिया गया है.

डायरेक्टर ने कहा- ‘हमारा सपना था वो’

फिल्म के डायरेक्टर बिल जोसेफ ने फेसबुक पर एक लंबे पोस्ट में घटना पर अपना दुख बयां किया. जोसेफ ने लिखा कि कुछ लोगों के लिए ये जोक, ट्रोल, पब्लिसिटी या पॉलिटिक्स हो सकती है, लेकिन उनके लिए वो एक सपना था.

सीएम ने की कार्रवाई की मांग

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, "हम केरल में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं करते हैं. ये फिल्म सेट मार्च में बनाया गय था, लेकिन COVID-19 के कारण काम रुक गया. ये साफ तौर पर धार्मिक भावनाओं को उकसाने के लिए किया गया है. केरल ऐसी जगह नहीं है, जहां इस तरह की घटना को बढ़ावा मिले. सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT