advertisement
प्रोड्यूसर बोनी कपूर के स्टाफ के बाद, अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर के घरेलू स्टाफ के दो सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद करण ने परिवार सहित खुद को 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में कर लिया है. करण और उनके परिवार का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है.
करण ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “आपको बताना चाहूंगा कि हमारे घरेलू स्टाफ के दो सदस्य COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. जैसे ही लक्षण का पता चला, उन्हें हमारी बिल्डिंग के एक हिस्से में क्वॉरन्टीन कर दिया गया. बीएमसी को तुरंत बताया गया, और बिल्डिंग को नियम के मुताबिक स्टरलाइज किया गया.”
बयान में उन्होंने आगे कहा, “परिवार और स्टाफ के बाकी लोग सुरक्षित हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. सुबह हम सभी के स्वैब का टेस्ट हुआ और रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन हम अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए अगले 14 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. हम हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, और हमने सुनिश्चित किया है कि प्रशासन द्वारा सुझाए गए सभी उपायों का पालन हो.”
हाल ही में बोनी कपूर के घर में भी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनके घर में रहने वाले 3 स्टाफ का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से सभी को क्वॉरन्टीन किया गया है.
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है. इस शहर में कोरोना वायरस के 30 हजार से ज्यादा केस हैं. वहीं, मुंबई में 1000 से ज्यादा लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)