Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन को भाया बाॅलीवुड, हफ्ते भर में ‘बजरंगी भाईजान’ ने कमाए 100 Cr.

चीन को भाया बाॅलीवुड, हफ्ते भर में ‘बजरंगी भाईजान’ ने कमाए 100 Cr.

ये आंकड़ा इसलिए भी चौंकाने वालै है क्योंकि चीन में ‘बजरंगी भाईजान’ के साथ 5 फिल्में और रिलीज हुई थी.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन में तोड़े सभी रिकॉर्ड
i
सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन में तोड़े सभी रिकॉर्ड
(Photo Courtesy: Twitter)

advertisement

लगता है चीन को बाॅलीवुड फ्लेवर पसंद आ गया है. भारत और चीन के राजनीतिक रिश्ते चाहे जैसे भी हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि चीन में बॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला है. 2 मार्च को रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने 1 सप्ताह में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन में शानदार कमाई की है, लेकिन ‘बजरंगी भाईजान’ ने 117 करोड़ की कमाई के साथ बॉलीवुड फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है.

फिल्म ने एक दिन में करीब 18 करोड़ की कमाई की थी, जबकि आमिर की फिल्म ‘दंगल’ ने 3 दिन में 72.68 करोड़ की कमाई की थी. ‘बजरंगी भाईजान’ 8000 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी. भारत में फिल्म का कारोबार 320.34 करोड़ रुपये का था. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये आंकड़ा इसलिए भी चौंकाने वालै है क्योंकि चीन में ‘बजरंगी भाईजान’ के साथ 5 फिल्में और रिलीज हुई थी. इसके बावजूद वहां दर्शकों ने इस फिल्म का दिल खोलकर स्वागत किया है. इस तरह से ये फिल्म चीन में सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

चीन में रिलीज के दिन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा था कि बजरंगी भाईजान, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में चीन में भारतीय रिलीज से 30 महीने बाद रिलीज हो रही हैं.

फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में बेजुबान बच्ची को पाकिस्तान उसके घर पहुंचाने की कहानी है. इसमें सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Mar 2018,10:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT