Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दों पर उठे आवाज, बताती है फिल्म ‘चुपचाप’ 

महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दों पर उठे आवाज, बताती है फिल्म ‘चुपचाप’ 

महिलाओं के पहलूओं, मुद्दों और असल हालात से रुबरु कराती शाॅर्ट फिल्म ‘चुपचाप’

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
फिल्म ‘चुपचाप’ में मां-बेटी की भूमिका निभाई है गीता ए शर्मा और जान्हवी भास्कर ने
i
फिल्म ‘चुपचाप’ में मां-बेटी की भूमिका निभाई है गीता ए शर्मा और जान्हवी भास्कर ने
(फोटो: Screengrab)

advertisement

घर की जिम्मेदारी संभालते वक्त मजबूती की मिसाल बन जाने वाली महिला का वजूद किस तरह अहम मौकों पर नकार दिया जाता है, इसकी ही बानगी पेश करती है शाॅर्ट फिल्म 'चुपचाप'.

करीब 25 मिनट की ये फिल्म समाज में महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दों को परत दर परत, बारीकी से खोलती चली जाती है. एक महिला जो जिम्मेदारियों के बीच अपनी इच्छाओं को दबा देती है. एक युवा होती लड़की जिसे उसके मां-बाप किसी अनहोनी के डर से हर वक्त निगरानी में रखना चाहते हैं. सड़कों पर किस तरह शाम ढलते ही महिलाओं के लिए सन्नाटे का खौफ गहरा जाता है. समाज का हवाला देते हुए रेप जैसे भयानक अपराध तक पर महिलाओं को चुप करा दिया जाता है. महिलाओं से जुड़े ऐसे कई विषयों को ध्यान में रखते हुए 2 महिला किरदारों के जरिए फिल्म 'चुपचाप' की कहानी गढ़ी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महिला दिवस के जश्न से पहले समाज की कई भौंडी सच्चाईयों से रुबरु कराती ये फिल्म 5 मार्च को रिलीज की गई. फिल्म के डायरेक्टर हैं बिलाल हसन. फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है.

ये फिल्म YouTube चैनल हमारामूवी पर उपलब्ध है. फिल्म में गीता ए शर्मा, बी शांतनु और जान्हवी भास्कर ने मुख्य भूमिका निभाई है.

खास बात ये है कि महिला केंद्रित ये फिल्म लास्ट सीन तक कहानी का सस्पेंस बनाए रखती है. संवेदनशील मुद्दे पर दर्शकों को झकझोरने के साथ ही साथ कहानी के साथ बांधे रखने में ये फिल्म कामयाब साबित हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Mar 2019,06:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT