श्रीदेवी का आखिरी ऐड, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

वीडियो में श्रीदेवी की शानदार एक्टिंग का नायाब नमूना

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
रॉयल लुक में श्रीदेवी की झलकिंया 
i
रॉयल लुक में श्रीदेवी की झलकिंया 
फोटो:योगेन शाह 

advertisement

श्रीदेवी के निधन से उनके लाखों फैंस सदमे में हैं. बॉलीवुड में करीब 4 दशकों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली श्रीदेवी का एक ऐड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ऐड श्रीदेवी ने अपने मौत से कुछ दिन पहले की शूट किया था.

इस ऐड में श्रीदेवी के एनर्जी भरे अंदाज और फिटनेस को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो अब भी हमारे बीच ही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वीडियो में श्रीदेवी की शानदार एक्टिंग

इस ऐड में श्रीदेवी छोटे बच्चों की मां की भूमिका में हैं और पंजाबी रैपर हार्ड कौर के रैप पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में श्रीदेवी ने अपनी शानदार एक्टिंग का नायाब नमूना पेश किया था.

श्रीदेवी का ये वीडियो फिल्म जानकार भावना सौमाया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके अलावा बाकी कई सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सलमान-ऐश समेत कई सितारे पहुंचे

आज होगा अंतिम संस्कार

दुबई के एक होटल में शनिवार रात बाथटब में डूबने की वजह से श्रीदेवी का निधन हो गया. मंगलवार देर रात उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया था. फैंस और आम लोगों के अंतिम दर्शन के बाद बुधवार शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आज हमारे बीच भले ही श्रीदेवी नहीं है, लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से वो हमेशा अपने दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगी.

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, 3:30 बजे अंतिम संस्कार

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT