ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, बोनी कपूर ने लिखा ये इमोशनल लेटर

श्रीदेवी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान में अंतिम विदाई दी गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बोनी कपूर का इमोशनल लेटर

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद उनके पति ने एक बेहद भावुक लेटर उनके लिए लिखा है. लेटर में बोनी कपूर ने लिखा है,

वो दुनिया के लिए चांदनी थीं...लेकिन वो मेरे लिए मेरा प्यार, मेरी दोस्त थीं. हमारे बच्चों की मां और पार्टनर थीं. मेरी बेटियों के लिए वो सबकुछ थीं...उनकी जिंदगी थीं. ये लेटर श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल केस से शेयर किया गया है.
श्रीदेवी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान में अंतिम विदाई दी गई
(फोट: ट्विटर)
5:26 PM , 28 Feb

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार हुआ

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार हुआ, कई हस्तियों की मौजूदगी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान में अंतिम विदाई दी गई. बोनी कपूर ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. फैंस की भीड़ से भरी सड़कों को देखकर श्रीदेवी के लिए दीवानगी को समझा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:19 PM , 28 Feb

विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान पर पहुंच रहे हैं सितारे

श्रीदेवी को आखिरी विदाई देने मुंबई के विले पार्ले में स्थित श्मशान घाट पर सितारे पहुंच रहे हैं. शाहरुख खान, रणधीर कपूर और प्रसून जोशी जैसी हस्तियां पहुंच चुकी हैं. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर ट्रक से लाया जा रहा है.

3:04 PM , 28 Feb

श्रीदेवी के करियर और जिंदगी के बारे में जानने के लिए देखिए क्विंट हिंदी का ये स्पेशल फेसबुक लाइव.

श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में पूरी मुंबई थम गई. सैकड़ों लोगों सड़क पर श्रीदेवी के आखिरी दर्शन पहुंचे. लोगों ने नम आंखों से श्रीदेवी को आखिरी विदाई दी. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में शामिल हैं. उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा है.

2:29 PM , 28 Feb

श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर

श्रीदेवी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. उनको लाल बनारसी साड़ी पहनाई गई हैं. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक पर ले जाया जा रहा है. इस ट्रक पर बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां भी इस ट्रक में उनके साथ हैं. बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भी दुख की इस घड़ी में अपने पिता के साथ मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 28 Feb 2018, 5:14 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×