Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Vijay Deverakonda B'day: 'SVC-59' का पोस्टर जारी, एक्शन करते दिखेंगे 'फैमिली स्टार'

Vijay Deverakonda B'day: 'SVC-59' का पोस्टर जारी, एक्शन करते दिखेंगे 'फैमिली स्टार'

Vijay Deverakonda B'day: विजय ने अपने X अकाउंट पर लिखा, "मेरे हाथों पर लगा खून उनकी मौत का नहीं है बल्कि मेरे अपने पुनर्जन्म का है."

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
<div class="paragraphs"><p>Vijay Deverakonda B'day: 'SVC-59' का पोस्टर जारी, एक्शन करते दिखेंगे 'फैमिली स्टार'</p></div>
i

Vijay Deverakonda B'day: 'SVC-59' का पोस्टर जारी, एक्शन करते दिखेंगे 'फैमिली स्टार'

फोटो-VijayDeverakonda/x

advertisement

Telugu Cinema: साउथ इंडियन फिल्मों के हीरो विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda B'day) गुरुवार, 9 मई को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर विजय ने अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है. उनकी अनटाइटल अपकमिंग फिल्म 'SVC-59' का पोस्टर जारी किया गया है. यह श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशंस (SVC) का 59वां प्रोजेक्ट है.

विजय ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मेरे हाथों पर लगा खून उनकी मौत का नहीं है बल्कि मेरे अपने पुनर्जन्म का है." पोस्टर में एक्टर का सिर्फ खून से रंगा हाथ नजर आ रहा है. उन्होंने हाथ में तलवार पकड़ी हुई है.

रवि किरण कोला द्वारा निर्देशित फिल्म दिल राजू द्वारा निर्मित है और ग्रामीण जीवन पर आधारित एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है. विजय फिलहाल गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित 'वीडी12' में व्यस्त हैं. इसमें श्रीलीला भी हैं.

विजय देवरकोंडा के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में रवि बाबू द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म नुव्विला से हुई थी.

फोटो-VijayDeverakonda/x

एक्टर ने बॉलीवुड में फिल्म ‘लाइगर’ से एंट्री की लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चली. हालांकि फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.

फोटो-VijayDeverakonda/x

विजय देवरकोंडा की फिल्म के गाने, येन्ती येन्ती, आराध्य, ना रोजा नुव्वे, बोग्गू गैनिलो, इंकम इंकम काफी हिट हुए.

फोटो-VijayDeverakonda/x

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अभिनेता के खाते में नोटा, टैक्सीवाला, अर्जुन रेड्डी, वर्ल्ड फेमस लवर, गीता गोविंदम जैसी कई मशहूर फिल्में हैं.

फोटो-VijayDeverakonda/x

विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्में- 'वीडी12' है. जिसे गौतम तिन्नानुरी डायरेक्ट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाग अश्विन की फिल्म कल्की में विजय कैमियो में नजर आ सकते हैं.

फोटो-VijayDeverakonda/x

विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘पेली चोपुलु’ को बेस्ट तेलुगु फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है. महज 60 लाख के बजट में बनी 'पेली चोपुलु' ने तकरीबन 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. यह मूवी 2016 में  बनी थी. 

फोटो-VijayDeverakonda/x

विजय देवरकोंडा को फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के लिए पहली बार बेस्ट एक्टर तेलुगु का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इस अवॉर्ड की विजय ने नीलामी की थी और उन्हें 25 लाख रुपये मिले थे.

फोटो-VijayDeverakonda/x

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT