ADVERTISEMENTREMOVE AD

Liger Box Office Collection: विजय देवरकोंडा की'Liger' ने पहले दिन कितनी कमाई की?

Vijay Deverakonda और ananya pandey की फिल्म Liger गुरुवार को रिलीज हो गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विजय देवरकोंडा(Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर गुरुवार को रिलीज हो गई है. फिल्म में विजय, अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय अहम किरदार में हैं. वहीं फाइटर माइक टायसन का फिल्म में कैमियो है. इस फिल्म के जरिए विजय ने बॉलीवुड(Bollywood) डेब्यू किया है.लाइगर का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. लाइगर ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 33.12 करोड़ की कमाई की है. जिसमें फिल्म के तेलुगु वर्जन ने शानदार कमाई की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइगर ने देश में 19 करोड़ रूपये की कमाई की है, जिसमें तेलुगु वर्जन ने 14.50 करोड़ रूपये कमाए हैं. वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन ने 1.40 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है. ये फिल्म 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

फिल्म 'लाइगर' को मिक्स रिव्यू मिले रहे है. कुछ लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है. तो कुछ लोगों को ये फिल्म अच्छी नहीं लग रही है. फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के तले बनी है. फिल्म में विजय एक बॉक्सर के किरदार में नजर आए हैं जिसे बोलने में दिक्कत होती है. फिल्म में अनन्या ने उनकी लव इंटरेस्ट का किरदार निभाया है.

ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे पुरी जग्गनाथ ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तो काफी पसंद किया गया था. लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×