advertisement
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने ऑल्ट बालाजी के रियलिटी शो 'लॉक अप' का हिस्सा बनने पर बात की है, जिसे कंगना रनौत होस्ट करने वाली है. मुनव्वर को सोशल मीडिया पर कंगना के शो का हिस्सा बनने पर उनकी इस बात को काफी उछाला गया. डेडएंट को दिए एक इंटरव्यू में मुनव्वर ने कहा कि किसी खास शो को चुनने में कुछ भी असंवेदनशील नहीं है.
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह भी तर्क दिया था कि क्योंकि उनके हाल के ज्यादातर शो राइट विंग लोगों की धमकियों के बाद रद्द कर दिए गए थे, इसलिए मुनव्वर ने पैसों की कमी के कारण इस शो का हिस्सा बनने पर विचार किया होगा.
मुनव्वर ने कहा, "वो कारण नहीं है, वो कारण नहीं हो सकता, लेकिन ये चीजें छोटे कारणों से होती हैं. काम करना पड़ता है. जो भी काम मिलता है, वह आपको करना होता है. मैं अवैध काम नहीं करना चाहता और क्या इस शो में काम करना अन्याय है? यह एक सामान्य बात है. तो आप एक व्यक्ति के कंधों पर इतना दबाव क्यों डाल रहे हैं? मुझे ऐसा महसूस न कराएं कि आपने मुझे वोट दिया है, जैसे आपने मुझे चुनाव जिताया और मुझे प्रधानमंत्री बनाया."
उन्होंने आगे कहा, "आपने एक अन्याय के दौरान मेरा साथ दिया और मैं वास्तव में इसकी सराहना करता हूं. और हर अन्याय के खिलाफ ऐसे ही खड़े रहें. अगर आप अन्याय के खिलाफ खड़े हैं तो आप सही काम कर रहे हैं.
लेकिन अगर मैं कुछ गलत करता हूं, कुछ क्रूर, तो मेरा समर्थन मत करो, मेरे खिलाफ बोलो. अब मुझे पता है कि वे मुझसे प्यार करते हैं, वे मुझे पसंद करते हैं, वे मेरे व्यक्तित्व को पसंद करते हैं ... इसलिए वे मेरे शो से परेशान हैं, वे मुझसे परेशान नहीं हैं. यह है ठीक है, वे बहुत जल्दी समझ जाएंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)