Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुनव्वर फारूकी ने कंगना के होस्ट शो 'लॉक अप' का हिस्सा बनने पर क्या कहा?

मुनव्वर फारूकी ने कंगना के होस्ट शो 'लॉक अप' का हिस्सा बनने पर क्या कहा?

मुनव्वर ने कहा कि किसी खास शो को चुनने में कुछ भी असंवेदनशील नहीं है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुनव्वर फारूकी</p></div>
i

मुनव्वर फारूकी

(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)

advertisement

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने ऑल्ट बालाजी के रियलिटी शो 'लॉक अप' का हिस्सा बनने पर बात की है, जिसे कंगना रनौत होस्ट करने वाली है. मुनव्वर को सोशल मीडिया पर कंगना के शो का हिस्सा बनने पर उनकी इस बात को काफी उछाला गया. डेडएंट को दिए एक इंटरव्यू में मुनव्वर ने कहा कि किसी खास शो को चुनने में कुछ भी असंवेदनशील नहीं है.

"मुझे एक शो का ऑफर आया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया. इसके बारे में कुछ भी असंवेदनशील नहीं है. यह असंवेदनशील होता अगर मुझे बुरा महसूस होता जब मुझे यह ऑफर किया गया या मुझे वो परेशानी फिर से होती जो पहली हुई. लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हो रहा है तो मुझे नहीं लगता कि किसी और को इससे कोई समस्या होनी चाहिए. आप जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं, वह शो उनका नहीं है, प्रोडक्शन किसी और का है. बस क्योंकि मेरे विचार और राय किसी और से मेल नहीं खाते इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपना काम छोड़ दूं"
मुनव्वर फारूकी ने डेडएंट से कहा

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह भी तर्क दिया था कि क्योंकि उनके हाल के ज्यादातर शो राइट विंग लोगों की धमकियों के बाद रद्द कर दिए गए थे, इसलिए मुनव्वर ने पैसों की कमी के कारण इस शो का हिस्सा बनने पर विचार किया होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुनव्वर ने कहा, "वो कारण नहीं है, वो कारण नहीं हो सकता, लेकिन ये चीजें छोटे कारणों से होती हैं. काम करना पड़ता है. जो भी काम मिलता है, वह आपको करना होता है. मैं अवैध काम नहीं करना चाहता और क्या इस शो में काम करना अन्याय है? यह एक सामान्य बात है. तो आप एक व्यक्ति के कंधों पर इतना दबाव क्यों डाल रहे हैं? मुझे ऐसा महसूस न कराएं कि आपने मुझे वोट दिया है, जैसे आपने मुझे चुनाव जिताया और मुझे प्रधानमंत्री बनाया."

उन्होंने आगे कहा, "आपने एक अन्याय के दौरान मेरा साथ दिया और मैं वास्तव में इसकी सराहना करता हूं. और हर अन्याय के खिलाफ ऐसे ही खड़े रहें. अगर आप अन्याय के खिलाफ खड़े हैं तो आप सही काम कर रहे हैं.

लेकिन अगर मैं कुछ गलत करता हूं, कुछ क्रूर, तो मेरा समर्थन मत करो, मेरे खिलाफ बोलो. अब मुझे पता है कि वे मुझसे प्यार करते हैं, वे मुझे पसंद करते हैं, वे मेरे व्यक्तित्व को पसंद करते हैं ... इसलिए वे मेरे शो से परेशान हैं, वे मुझसे परेशान नहीं हैं. यह है ठीक है, वे बहुत जल्दी समझ जाएंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT