advertisement
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली फिल्मों पर होने वाले विवाद से परेशान नहीं होते. उनका मानना है कि इससे वो फिल्में बनाने के लिए और ज्यादा मोटिवेट होते हैं.
बता दें कि भंसाली ने विवादों में घिरी अपनी मोस्ट अवटेड फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म को लेकर रोज नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं.
फिल्म में खिलजी और पद्मावती के बीच कुछ इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं, जिसको लेकर राजपूत करणी सेना लगातार विरोध कर रही है. रिलीज होते ही जयपुर में फिल्म के पोस्टर जलाए गए थे. राजपूत करणी सेना ने पद्मावती फिल्म में इतिहास से कथित छेड़छाड़ के विरोध में फिल्म की जयपुर में शूटिंग के दौरान भंसाली के साथ दुर्व्यवहार किया था. शूटिंग सेट पर काफी हंगामा भी किया गया था.
यही नहीं मार्च में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ अज्ञात लोगों ने ‘पद्मावती’ के सेट को आग लगा दी थी, जिससे सेट को काफी नुकसान पहुंचा था.
भंसाली ने कहा कि वो जीवन के संघर्षों को निगेटिव रूप से नहीं लेते हैं.
‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’ और ‘ब्लैक’ जैसी फिल्म बनाने वाले भंसाली ने कहा,
‘पद्मावती’ की शूटिंग रणवीर सिंह के हिस्से की शूटिंग के साथ खत्म हो गई है. अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है.
भंसाली की फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. ये 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
(इनपुट: IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)