ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ‘पद्मावती’ की रिलीज का गुजरात इलेक्शन से है कोई कनेक्शन?

बीजेपी ने इस पद्मावती को  गुजरात चुनाव के बाद रिलीज करने की गुजारिश की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर रोज नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. ताजा खबर ये है कि बीजेपी ने इस फिल्म को गुजरात चुनाव के बाद रिलीज करने की गुजारिश की है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बीजेपी ने यह मांग भी की है कि रिलीज से पहले फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग रखी जाए और पहले राजपूत समुदाय के प्रतिनिधियों को फिल्म दिखाई जाए. ताकि बाद में कोई विवाद ना हो.

बीजेपी नेता की पद्मावती के बैन का मांग

गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता आईके जडेजा ने कहा कि गुजरात में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में फिल्म में किसी भी तथ्य के साथ छेड़छाड़ से समुदाय विशेष की भावनाएं आहत होंगी, इससे राज्य में तनाव हो सकता है. इसलिए फिल्म पर या तो बैन लगे या चुनाव के बाद फिल्म रिलीज की जाए. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जबकि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग है.

ये भी पढ़ें-

पद्मावती हो गई लंबी, संजय लीला भंसाली को खुद चलानी पड़ेगी कैंची

विवादों में है फिल्म

फिल्म को लेकर शुरू से विवाद मचा हुआ है, ऐसी खबरें हैं कि फिल्म में खिलजी और पद्मावती के बीच कुछ इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं, जिसको लेकर राजपूत करणी सेना लगातार विरोध कर रही है. रिलीज होते ही फिल्म के पोस्टर जयपुर में जलाए दिए गए थे.

राजपूत करणी सेना ने पद्मावती फिल्म में इतिहास से कथित छेड़छाड़ के विरोध में फिल्म की जयपुर में शूटिंग के दौरान भंसाली के साथ दुर्व्यवहार किया था. शूटिंग सेट पर काफी हंगामा भी किया गया था.

यही नही मार्च में महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर में कुछ अज्ञात लोगों ने 'पद्मावती' के सेट को आग लगा दी थी, जिससे सेट को काफी नुकसान पहुंचा था.

दिवाली पर बिगाड़ी गई थी रंगोली

दिवाली के मौके पर भी सूरत के एक मॉल में करणी सेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने 'पद्मावती' की रंगोली बिगाड़ दी थी. जिसके बाद खुद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को ट्वीट कर उनसे कार्रवाई की गुहार लगाई थी.

ये भी पढ़ें-

‘पद्मावती’ की रंगोली बिगाड़ने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×