advertisement
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर बड़ा बवाल हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें साफ दिख रहा है कि कुछ नकाब पहने लोग हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं.
जेएनयू की छात्रसंघ अध्यक्ष आयशी घोष को सिर पर गंभीर चोट आई है, आयशी का कहना है कि मास्क लगाए कुछ लोगों ने बेरहमी से उन्हें पीटा है. छात्रसंघ महासचिव सतीश चंद्र यादव का कहना है कि प्रशासन और ABVP मिलकर यूनिवर्सिटी कैंपस में हिंसा कर रहे हैं.
अब जेएनयू से आ रहे ऐसी खबरों और वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर पूछा है कि आखिर ये जेएनयू में हो क्या रहा है.
कश्यप ने ट्वीट में कहा, "JNU में क्या हो रहा है. छात्रों पर नकाबपोश लोग हमला कर रहे हैं." अनुराग ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा है. इसके अलावा कश्यप ने अपने ट्वीट में अमेरिका के अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट को भी टैग किया है.
एक्टर स्वरा भास्कर ने भी JNU बवाल को लेकर ट्वीट किया है. पिंजरा तोड़ के ट्विटर थ्रेड को ट्वीट करते हुए स्वरा ने भी पूछा कि JNU में क्या हो रहा है.
स्वरा ने एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से बड़ी संख्या में JNU के मेन गेट पर पहुंचने की अपील की है. स्वरा ने कैंपस में हिंसा के लिए ABVP पर आरोप लगाया है.
दीया मिर्जा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया- "कब तक इसे जारी रखने की इजाजत दी जाएगी? कब तक आंख मूंदेंगे? राजनीति या धर्म के नाम पर कब तक कमजोरों पर हमला किया जाएगा? अब बहुत हो गया है."
मुंबई में JNU के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में कोंकना सेन भी पहुंचीं
यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम ने ट्वीट किया - "एक ट्वीट के लिए मुझे धमकी दी थी फोन पे- 'काट देंगे तुझे'. बिना सिक्युरिटी वाला मिडल क्लास बच्चा क्या करता? चुप रहा. नंबर रिपोर्ट किया. आज भी गालियां पड़ सकती हैं. लेकिन मुझे मेरा देश प्यारा है. ईमानदार हूं, इंसान हूं.”
एक और ट्वीट में भुवन ने लिखा - "मैंने अपने भारत में ऐसी हिंसा की कभी अगर आपमें थोड़ी सी भी देशभक्ति है, तो ये समझ लीजिये कि पॉलिटिक्स से ऊपर इंसानियत है. किसी को शारीरिक चोट पहुंचाना जानवरों से बदतर है. ये हिंसा इस देश को मंजूर नहीं."
महिद्रां ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने भी घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि कैंपस में घुसने वालों को पकड़ा जाना चाहिए और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भी लोगों से JNU पहुंचने की अपील की है. जीशान ने ट्वीट में लिखा, "अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सबको बताएं और साथ में पहुंचे."
बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने कहा कि हिंसा करने वालों को ढूंढ कर उनको ढेर किया जाना चाहिए. माधवन ने लिखा,
एक्टर सिद्धार्थ ने छात्रों से सुरक्षित रहने को कहा है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने को भी कहा.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने JNU में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
तापसी पन्नू ने यूनिवर्सिटी में इस तरह की हिंसा पर कहा कि जहां हमारा भविष्य बनता है, वहां की ऐसी हालत देखकर दुख होता है.
रिचा चड्ढा ने कहा कि कुछ महीने पहले JNU ने एक नोबेल विजेता दिया था और अब वहां टीचर और छात्रों को पीटा जा रहा है.
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने ट्विटर पर एक कविता लिखकर JNU में हुई हिंसा पर नाराजगी जताई है.
जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आयशी घोष का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके माथे से खून बहता दिख रहा है. घोष का कहना है कि नकाब पहने कुछ छात्रों ने उन्हें बेरहमी से मारा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)