Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JNU में तोड़फोड़, खून के छीटें, कश्यप ने पूछा-आखिर चल क्या रहा है?

JNU में तोड़फोड़, खून के छीटें, कश्यप ने पूछा-आखिर चल क्या रहा है?

JNUSU अध्यक्ष पर भी हुआ हमला

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
JNU में तोड़फोड़, खून के छीटें, कश्यप ने पूछा-आखिर चल क्या रहा है?
i
JNU में तोड़फोड़, खून के छीटें, कश्यप ने पूछा-आखिर चल क्या रहा है?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर बड़ा बवाल हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें साफ दिख रहा है कि कुछ नकाब पहने लोग हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं.

जेएनयू की छात्रसंघ अध्यक्ष आयशी घोष को सिर पर गंभीर चोट आई है, आयशी का कहना है कि मास्क लगाए कुछ लोगों ने बेरहमी से उन्हें पीटा है. छात्रसंघ महासचिव सतीश चंद्र यादव का कहना है कि प्रशासन और ABVP मिलकर यूनिवर्सिटी कैंपस में हिंसा कर रहे हैं.

अब जेएनयू से आ रहे ऐसी खबरों और वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर पूछा है कि आखिर ये जेएनयू में हो क्या रहा है.

कश्यप ने ट्वीट में कहा, "JNU में क्या हो रहा है. छात्रों पर नकाबपोश लोग हमला कर रहे हैं." अनुराग ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा है. इसके अलावा कश्यप ने अपने ट्वीट में अमेरिका के अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट को भी टैग किया है.

एक्टर स्वरा भास्कर ने भी JNU बवाल को लेकर ट्वीट किया है. पिंजरा तोड़ के ट्विटर थ्रेड को ट्वीट करते हुए स्वरा ने भी पूछा कि JNU में क्या हो रहा है.

स्वरा ने एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से बड़ी संख्या में JNU के मेन गेट पर पहुंचने की अपील की है. स्वरा ने कैंपस में हिंसा के लिए ABVP पर आरोप लगाया है.

दीया मिर्जा ने JNU हिंसा पर जताई नाराजगी

दीया मिर्जा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया- "कब तक इसे जारी रखने की इजाजत दी जाएगी? कब तक आंख मूंदेंगे? राजनीति या धर्म के नाम पर कब तक कमजोरों पर हमला किया जाएगा? अब बहुत हो गया है."

मुंबई में JNU के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में कोंकना सेन भी पहुंचीं

भुवन बाम ने कहा- शारीरिक चोट पहुंचाना जानवरों से बदतर

यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम ने ट्वीट किया - "एक ट्वीट के लिए मुझे धमकी दी थी फोन पे- 'काट देंगे तुझे'. बिना सिक्युरिटी वाला मिडल क्लास बच्चा क्या करता? चुप रहा. नंबर रिपोर्ट किया. आज भी गालियां पड़ सकती हैं. लेकिन मुझे मेरा देश प्यारा है. ईमानदार हूं, इंसान हूं.”

एक और ट्वीट में भुवन ने लिखा - "मैंने अपने भारत में ऐसी हिंसा की कभी अगर आपमें थोड़ी सी भी देशभक्ति है, तो ये समझ लीजिये कि पॉलिटिक्स से ऊपर इंसानियत है. किसी को शारीरिक चोट पहुंचाना जानवरों से बदतर है. ये हिंसा इस देश को मंजूर नहीं."

महिद्रां ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने भी घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि कैंपस में घुसने वालों को पकड़ा जाना चाहिए और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

“इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपकी राजनीति क्या है. इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि आपकी विचारधारा क्या है. आपकी आस्था क्या है, उससे भी फर्क नहीं पड़ता. अगर आप एक भारतीय हो, आप इस तरह के हथियारबंद गुंडों को बर्दाश्त नहीं कर सकते. जो आज रात JNU में घुसे, उनको तुरंत ट्रेस कर पकड़ा जाना चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भी लोगों से JNU पहुंचने की अपील की है. जीशान ने ट्वीट में लिखा, "अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सबको बताएं और साथ में पहुंचे."

बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने कहा कि हिंसा करने वालों को ढूंढ कर उनको ढेर किया जाना चाहिए. माधवन ने लिखा,

“JNU में छात्रों के साथ जो हुआ है, उससे बुरी तरह घबराया हुआ हूं. ये रुकना चाहिए. ये गुंडे कौन हैं? वक्त आ गया है कि इनको तलाशा जाए और इससे पहले कि ये देश के ताने-बाने को खत्म करें, इनको पहचान कर और इनके इरादों को समझकर इन्हें खत्म किया जाना चाहिए.”

एक्टर सिद्धार्थ ने छात्रों से सुरक्षित रहने को कहा है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने को भी कहा.

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने JNU में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

तापसी पन्नू ने यूनिवर्सिटी में इस तरह की हिंसा पर कहा कि जहां हमारा भविष्य बनता है, वहां की ऐसी हालत देखकर दुख होता है.

रिचा चड्ढा ने कहा कि कुछ महीने पहले JNU ने एक नोबेल विजेता दिया था और अब वहां टीचर और छात्रों को पीटा जा रहा है.

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने ट्विटर पर एक कविता लिखकर JNU में हुई हिंसा पर नाराजगी जताई है.

JNUSU अध्यक्ष पर हमला

जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आयशी घोष का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके माथे से खून बहता दिख रहा है. घोष का कहना है कि नकाब पहने कुछ छात्रों ने उन्हें बेरहमी से मारा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Jan 2020,08:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT