Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dilip Kumar Funeral Highlights: जुहू कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

Dilip Kumar Funeral Highlights: जुहू कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

Dilip Kumar Funeral Highlights: दिलीप कुमार की उम्र 98 साल थी, वह पिछले काफी वक्त से बीमार थे.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Dilip Kumar Funeral Highlights</p></div>
i

Dilip Kumar Funeral Highlights

(फोटो: Twitter)

advertisement

Dilip Kumar Funeral Highlights: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आज शाम 5:00 बजे सांताक्रूज़, मुंबई में जुहू क़ब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर अस्पताल से उनके घर पहुंच गया है. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सेलेब्स उनके घर पहुंच रहे हैं.

बता दें अभिनेता दिलीप कुमार ने आज सुबह करीब 7.30 बजे मुंबई (Mumbai) के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार की उम्र 98 साल थी, वह पिछले काफी वक्त से बीमार थे. पिछले एक महीने में ही दिलीप कुमार को दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

दिलीप कुमार के निधन से फिल्म जगत समेत देशभर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेता व बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया.

Dilip Kumar Funeral Update

सलमान खान ने दिलीप कुमार को ऐसे किया याद

  • अभिनेता सलमान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताते हुए ट्विटर पर दिलीप कुमार के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की.

अभिनेता सलमान खान व दिलीप कुमार

(फोटो-सलमान खान ट्वीटर)

  • दिलीप कुमार के निधन पर लता मंगेशकर ने दिलीप संग अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की. दिलीप कुमार को याद करते हुए लता ने ट्वीट कर लिखा- यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़ कर चले गए. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं. कई बातें कई यादें हमें देकर चले गए. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- यूसुफ़ भाई पिछले कई सालों से बीमार थे, किसी को पहचान नहीं पाते थे. ऐसे वक़्त में सायरा भाभी ने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है. उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था. ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूं और यूसुफ़ भाई की आत्मा को शान्ति मिले ये दुआ करती हूं.

लता मंगेशकर

(फोटो-लता मंगेशकर ट्वीटर)

  • दिलीप कुमार के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, वह एक महान कलाकार, एक महान अभिनेता जिनकी भूमिकाएं अलग-अलग फिल्मों में देखकर ऐसा लगता ही नहीं था कि कोई कलाकार काम कर रहा है. वो हर पात्र को जीते थे. भारतीय सिनेमा जगत उनके बिना अधूरा है.

  • दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए एक्ट्रेस शबाना आजमी उनके घर पहुंचीं.

  • टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-आज एक आइकन जिसे हर जनरेशन प्यार करती थी उनका निधन हो गया. दिलीप जी की आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं

कैप्टन विराट कोहली

(फोटो- विराट कोहली ट्वीटर)

दिलीप साहब के घर पहुंचे करण जौहर

फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर भी दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पहुंचे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रणबीर कपूर भी दिलीप कुमार के घर पहुंचे

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर भी दिलीप कुमार के घर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.

  • दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ घर से अंतिम संस्कार के लिए निकल चुका है. दिलीप साहब को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया.

  • दिलीप कुमार को थोड़ी देर में किया जाएगा सुपुर्द ए खाक. अंतिम दर्शन कर बड़ी संख्या में लोग दे रहें श्रद्धांजलि.

  • दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर जुहू कब्रिस्तान पहुंच चुका है. उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी रस्म चल रही हैं.

  • जुहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के साथ उनके परिवार के लोग व दोस्त मौजूद है. अब से कुछ देर में किया जाएगा सुपुर्द ए खाक

  • दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. सायरा बानो ने नम आंखों के बाद दिलीप कुमार को अंतिम विदाई दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jul 2021,11:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT