ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

मुंबई के पीजी हिंदुजा अस्पताल में Dilip Kumar ने आखिरी सांसें लीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई के पीजी हिंदुजा अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसें लीं. वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. हाल ही में उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में मोहम्मद युसूफ खान के रूप में हुआ था. 1930 के दशक में परिवार के मुंबई आने के बाद, दिलीप कुमार ने एक्टिंग में अपना लक आजमाया. देविका रानी ने उन्हें पहला ब्रेक दिया था. रानी ने ही उन्हें अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार रखने को कहा था.

दिलीप कुमार ने 1944 में 'ज्वार भाटा' फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 6 दशक में दिलीप कुमार ने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

'शहीद', 'मेला', 'अंदाज', 'देवदास', 'मधुमति' और 'मुगले-आजम' जैसी फिल्मों ने उन्हें अपार सफलता दी.

भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए दिलीप कुमार को साल 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. 1994 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 1998 में पाकिस्तान ने दिलीप कुमार को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से नवाजा. साल 2015 में भारत सरकार ने दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×