Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: आज रिलीज हो रही हैं ये फिल्में, पहरेदार पिया की वापसी! 

Qफिल्मी: आज रिलीज हो रही हैं ये फिल्में, पहरेदार पिया की वापसी! 

बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट का पूरा डोज सुबह-सुबह बस यहां मिलेगा

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
i
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
null

advertisement

आज रिलीज हो रही हैं ये फिल्में

आज यानी 27 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं- रुख, जिया और जिया.

रुख:

मसान, न्यूटन और आंखों देखी जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके मनीष मुंद्रा, अब रुख लेकर आए हैं. फिल्म में मुख्य किरदार मनोज वाजपेयी, आदर्श गौरव, स्मिता तांबे और कुमुद मिश्रा ने निभाया है. मनीष मुंद्रा प्रॉड्युसर हैं. डायरेक्टर और लेखक अतानु मुखर्जी हैं. मोहन खनन सिंगर हैं. बाप-बेटे के रिश्तों और सामाजिक तानेबाने से गुथी हुई ये फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है, जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

फिल्म का रिव्यू यहां पढ़िए

जिया और जिया:

आज रिलीज हो रही दूसरी फिल्म है कल्कि कोचलीन की जिया और जिया. महिलाओं पर बनी फिल्मों में आप इसे शामिल कर सकते हैं, फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं कल्कि कोचलीन और रिचा चड्ढा. दोनों ही अभिनेत्रियों का इस फिल्म में नाम है जिया.

कॉमेडी फिल्मों को कभी सराहा नहीं जाता-रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन पर फिल्म क्रिटिक्स भले ही मेहरबान न हो लेकिन निर्देशक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिल रही दर्शकों की मेहरबानी से काफी खुश हैं. फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े से काफी आगे निकल चुकी है.

ऐसे में रोहित शेट्टी ने कहा है कि वो फिल्मों की समीक्षा से कभी निराश नहीं होते उनका फोकस सिर्फ ऑडिएंस पर होता है. उन्हें ये भी कहा है कि कॉमेडी फिल्मों को निगेटिव रिव्यू मिलता है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई से पता चल जाता है कि फिल्म को कितना सराहा जा रहा है.

पहरेदार पिया की वापसी!

पिछले दिनों सोनी चैनल से ऑफ एयर हुआ विवादित शो पहरेदार पिया की एक बार फिर वापसी कर रहा है. पर एक नए अंदाज में. इस शो का नाम होगा रिश्ता लिखेंगे हम नया. जिसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. नए शो की शूटिंग बीकानेर में हो रही है.

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 9 छह नवंबर को खत्म हो रहा है. इसकी जगह 7 नवंबर से दो नए शो ‘रिश्ता हम लिखेंगे नया’ और ‘हासिल’ प्रसारित किए जाएंगे.

पूरी खबर यहां पढ़िए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राष्ट्रगान विवाद में कूदे निगम

सार्वजनिक जगहों पर राष्ट्रगान बजाने को लेकर जारी बहस में कूदते हुए गायक सोनू निगम ने कहा है कि वो हर देश के राष्ट्रगान का सम्मान करते हैं, उन्हें ये भी लगता है कि सिनेमाघरों और रेस्टोरेंट में इसे नहीं बजाना चाहिए. गायक ने कहा कि किसी भी देश के राष्ट्रगान का सम्मान होना चाहिए और लोगों को उन्हें वहीं सम्मान देना चाहिए जो वे अपने राष्ट्रगान को देते हैं.

उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है और सभी पाकिस्तानी खड़े होते हैं तो मैं भी उस देश और उन लोगों के सम्मान के तौर पर खड़ा हो जाऊंगा.

अनुपम के नेतृत्व में FTII में हालात बेहतर होंगे : शर्मिला टैगोर

बीते दौर की मशहूर अदाकारा और सेंसर बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष शर्मिला टैगोर का मानना है कि अनुपम खेर के नेतृत्व में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के हालात बेहतर होंगे. खेर को हाल ही में सरकार ने FTII का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साल 2014 में उनसे पहले गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर काफी विवाद हुआ था.

शर्मिला ने कहा, अब अनुपम वहां (FTII) हैं. वो एक अच्छे अभिनेता हैं. वो रंगमंच के कलाकार भी हैं. मेरा मानना है कि उनके नेतृत्व में वहां हालात बेहतर होंगे. संस्थानों में नियुक्ति को लेकर राजनीतिक हस्तक्षेप के बारे में 72 वर्षीय शर्मिला ने कहा, राजनीतिक नियुक्तियां तो होती हैं. अगर यूपीए की सरकार है तो वो अपने लोगों को लेकर आएंगे. दूसरे लोग अपने लोगों को लेकर आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2017,06:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT