ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पहरेदार पिया की’ लिखेगा नया रिश्ता...पुराने किरदारों के साथ

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बंद होने के बाद ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ को प्रसारित किया जाएगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान का खूबसूरत नजारा...

भव्य महल...

सामने से आतीं राजकुमारी दिया,

और उनका उड़ता हुआ पल्लू..

पल्लू के पीछे से सामने आते हैं राजकुमार रतन सिंह...

ये नजारा है सोनी पर आने वाले नए सीरियल का...लेकिन आपको दिया और रतन सिंह नाम सुने-सुने से लग रहे होंगे. है ना! वो तो लगेगा ही, क्योंकि पिछले दिनों चैनल से ऑफ एयर हुआ विवादित शो पहरेदार पिया की एक बार फिर वापसी कर रहा है. पर एक नए अंदाज में. इस शो का नाम होगा रिश्ता लिखेंगे हम नया. जिसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. नए शो की शूटिंग बीकानेर में हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 9 छह नवंबर को खत्म हो रहा है. इसकी जगह 7 नवंबर से दो नए शो ‘रिश्ता हम लिखेंगे नया’ और ‘हासिल’ प्रसारित किए जाएंगे. 

लेकिन हम यहां बात करेंगे उस शो की जो पहले विवादों में रहा और अब नए अंदाज में क्या होगी इसकी कहानी.

सीरियल के नाम और रतन सिंह के अलावा कुछ खास नहीं बदला

'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में करीब-करीब सब कुछ वही है जो पहले था. विवादों से बचने के लिए रतन सिंह को बड़ा कर दिया गया है और राजकुमार विदेश में पढ़ाई करने के बाद वापस अपने घर लौट आएंगे. कहानी पिछले बैकग्राउंड पर ही आगे बढ़ेगी लेकिन कोई फ्लैशबैक नहीं दिखाया जाएगा. ऐसा कोई सीन नहीं दिखाया जाएगा जो इस नए सीरियल को 'पहरेदार पिया की' से जोड़े. क्योंकि निर्माता अब दोबारा कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं चाहते.

हालांकि अगर आप ट्रेलर को देखें तो खुद ही जान जाएंगे कि ‘दिया’ आज भी 12 साल पहले दिया वचन निभा रही हैं. उन्होंने राजकुमार के पिता को मरते वक्त वचन दिया था कि वो हमेशा रतन सिंह की रक्षा करेंगी.

दिया का किरदार अब भी तेजस्वी प्रकाश निभा रही हैं. जिन्होंने 'संस्कार' और 'स्वरागिनी' जैसे सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है.

वहीं रतन सिंह का रोल रोहित सुंचाती कर रहे हैं, जो पहले 'साथ निभाना साथिया' में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. इससे पहले बचपन के रतन सिंह का रोल अफान खान कर रहे थे.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बंद होने के बाद ‘रिश्ता लिखेंगे हम  नया’ को प्रसारित किया जाएगा
‘पहरेदार पिया की’ सीरियल में दिया और रतन सिंह
(फोटो: Facebook)

'पहरेदार पिया की' पर क्या थी कॉन्ट्रोवर्सी?

सीरियल में ऐसी कहानी दिखाई गई थी, जिसमें 9 साल के लड़के से 18 साल की लड़की की शादी हो जाती है. शो की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर इसका लोगों ने खूब विरोध किया था.

इसके खिलाफ एक ऑनलाइन याचिका भी दायर की गई थी, जिसमें शो के कंटेंट पर विरोध जताते हुए इसे बंद करने की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया था कि ये शो बच्‍चों पर बुरा असर डाल रहा है. इस याचिका पर हजारों लोगों ने साइन किए. ये याचिका केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी को भी भेजी गई थी.

‘पहरेदार पिया की’ शो 17 जुलाई 2017 को शुरू हुआ था, लेकिन विवाद के बाद इस शो को 28 अगस्त को बंद करना पड़ा था.

पहले तो ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल (BCCC) ने सोनी चैनल को इस शो का टाइम बदलने का निर्देश दिया था. बीसीसीसी ने इस शो को रात 10 बजे प्रसारित करने का निर्देश दिया था, लेकिन बाद में विरोध की वजह से चैनल ने इस शो को बंद करने का फैसला किया.

अब राजकुमारी दिया 30 साल की हो गई हैं और राजकुमार 21 साल के हो गए हैं. अब दोनों के बीच किस तरह का इक्वेशन होती है इसके बारे में ट्रेलर देखकर तो सिर्फ कंफ्यूजन ही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×