advertisement
भारत की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी शोर है. आंदोलन तो भारत में चल रहा है लेकिन इसकी धमक पूरी दुनिया में है और इसका अखाड़ा बना है ट्विटर. रिहाना, ग्रेटा, मीना हैरिस समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां इंटरनेट बैन के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं तो कई भारतीय सितारे इसे भारत का आंतरिक मामला बताकर ऐसा जाहिर कर रहे हैं कि इंटरनेशनल सेलिब्रिटिज को इसमें बोलने की जरूरत नहीं हैं.
इस बीच सोनाक्षी सिन्हा खुलकर इंटरनेट बैन के खिलाफ सामने आई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इंटरनेट बैन, मानवाधिकार उल्लंघन समेत कई मुद्दों पर स्टोरी डाली है. इसके अलावा तापसी पन्नू और सोनू सूद ने भी इशारे-इशारे में अपनी बात रखी है.
4 फरवरी को दबंग एक्टर सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली. इस स्टोरी में लिखा है-
एक्टर और दूसरों की मदद करने के लिए मशहूर हो चुके सोनू सूद ने इशारे-इशारे में ट्वीट किया है-
एक्टर तापसी पन्नू ने किसान आंदोलन को लेकर रियाना के ट्वीट के बाद जो रस्साकशी शुरू हुई उसी पर लिखा है कि-
वहीं कई सारे दूसरे सेलेब्रिटीज भी अब खुलकर अपने विचार रखने लगे हैं. क्रिकेटर इरफान पठान, मनोज तिवारी ने भी इस बारे में ट्वीट किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)