Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंटरनेट बैन के खिलाफ ‘दबंग’ अंदाज में सामने आईं सोनाक्षी सिन्हा

इंटरनेट बैन के खिलाफ ‘दबंग’ अंदाज में सामने आईं सोनाक्षी सिन्हा

एक्टर और दूसरों की मदद करने के लिए मशहूर हो चुके सोनू सूद ने इशारे-इशारे में ट्वीट किया

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
सोनाक्षी सिन्हा
i
सोनाक्षी सिन्हा
(फोटो: Twitter)  

advertisement

भारत की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी शोर है. आंदोलन तो भारत में चल रहा है लेकिन इसकी धमक पूरी दुनिया में है और इसका अखाड़ा बना है ट्विटर. रिहाना, ग्रेटा, मीना हैरिस समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां इंटरनेट बैन के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं तो कई भारतीय सितारे इसे भारत का आंतरिक मामला बताकर ऐसा जाहिर कर रहे हैं कि इंटरनेशनल सेलिब्रिटिज को इसमें बोलने की जरूरत नहीं हैं.

इस बीच सोनाक्षी सिन्हा खुलकर इंटरनेट बैन के खिलाफ सामने आई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इंटरनेट बैन, मानवाधिकार उल्लंघन समेत कई मुद्दों पर स्टोरी डाली है. इसके अलावा तापसी पन्नू और सोनू सूद ने भी इशारे-इशारे में अपनी बात रखी है.

4 फरवरी को दबंग एक्टर सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली. इस स्टोरी में लिखा है-

मानव अधिकारों के उल्लंघन, इंटरनेट बंद करने की घटना और अभिव्यक्ति को रोकना, राज्य का प्रोपेगेंडा, हेट स्पीच और शक्ति का दुरुपयोग करने जैसी बातों पर ये विचार व्यक्त किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
न्यूज और मीडिया ने सोचा होगा कि ये बाहरी शक्तियां हैं और हमारे देश पर नियंत्रण स्थापित करना चाहती हैं, लेकिन आपको समझना होगा कि ये दूसरे ग्रह के लोग नहीं हैं बल्कि हमारे और आपकी तरह मानव ही हैं और ये मानव अधिकार की बात कर रहे हैं.
सोनाक्षी का इंस्टाग्राम पर पोस्ट

एक्टर और दूसरों की मदद करने के लिए मशहूर हो चुके सोनू सूद ने इशारे-इशारे में ट्वीट किया है-

एक्टर तापसी पन्नू ने किसान आंदोलन को लेकर रियाना के ट्वीट के बाद जो रस्साकशी शुरू हुई उसी पर लिखा है कि-

अगर एक ट्वीट से आपकी एकता खतरे में पड़ जाती है, एक चुटकुला आपकी आस्था खतरे में पड़ जाती है, एक शो से आपका धर्म खतरे में पड़ जाता है, तो जरूरी है कि आपको अपने मूल्यों पर काम करना चाहिए और दूसरों का प्रोपेगेंडा ढोने से बचना चाहिए
तापसी पन्नू

वहीं कई सारे दूसरे सेलेब्रिटीज भी अब खुलकर अपने विचार रखने लगे हैं. क्रिकेटर इरफान पठान, मनोज तिवारी ने भी इस बारे में ट्वीट किए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT