Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Forbes India 30 Under 30 List में रश्मिका मंदाना, राधिका मदान और अदिति DOT ने बनाई जगह

Forbes India 30 Under 30 List में रश्मिका मंदाना, राधिका मदान और अदिति DOT ने बनाई जगह

फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 लिस्ट में शामिल तीन भारतीयों में से अदिति सहगल (अदिति डॉट) सबसे छोटी हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Forbes India की लिस्ट में रश्मिका मंदाना, राधिका मदान और अदिति डॉट शामिल</p></div>
i

Forbes India की लिस्ट में रश्मिका मंदाना, राधिका मदान और अदिति डॉट शामिल

फोटो- इंस्टाग्राम

advertisement

फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) 2024 की 30 साल के कम उम्र के 30 दिग्गजों के लिस्ट में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), राधिका मदान (Radhika Madan) और अदिति सहगल (DOT) ने जगह बनाई है.

फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) ने गुरुवार, 15 फरवरी को अपनी वार्षिक 30 अंडर 30 लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सभी 30 वर्ष से कम उम्र के सेलेब्स हैं.

रश्मिका मंदाना ने तेलुगु, तमिल से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में अपने काम से अपना नाम बनाया है. रश्मिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत तेलुगु इंडस्ट्री से की थी. रश्मिका ने साल 2022 में "गुडबाय" फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. 27 वर्षीय रश्मिका की पिछले साल तीन बड़ी फिल्में 'वरिसु', 'मिशन मजनू' और 'एनिमल' रीलीज हुई थी. जिनमें से दो ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की. एनिमल फिल्म की रीलीज के बाद रश्मिका ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली.

रश्मिका इस साल 2024 में 'पुष्पा 2: द रूल', 'रेनबो', 'द गर्लफ्रेंड' और 'चावा' फिल्मों में दिखाई देंगी.

वहीं इस सूची में शामिल 28 साल की राधिका मदान ने कई हिंदी फिल्मों में किया है. राधिका ने 'इंग्लिश मीडियम 2', 'कुत्ते', 'कच्चे लिंबू' और 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' समेत कई और फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा राधिका ने 'सास, बहू और फ्लेमिंगो वेब सीरीज में भी मुख्य किरदार निभाया है.

राधिका मदान इस साल 2024 में फिल्म "सरफिरा " में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. यह फिल्में 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में परेश रावल और सीमा बिस्वास भी नजर आने वाले हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अदिति डॉट इस लिस्ट में सबसे छोटी

इस लिस्ट में शामिल तीन भारतीयों में से अदिति सहगल (अदिति डॉट) सबसे छोटी हैं. 25 वर्षीया अदिति एक एक्ट्रेस और सिंगर भी है. अदिति ने जोया अख्तर की फिल्म "द आर्चीज" में एथेल के रोल में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की है. यह फिल्म आर्ची कॉमिक्स का पहला फीचर एडप्टेशन थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT