ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति में जोया अख्तर के साथ पहुंची 'द आर्चीज' की टीम

KBC 15: जोया अख्तर निर्देशित फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रियलीटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' को होस्ट कर रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शो में हॉट सीट पर अपने नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) का स्वागत करेंगे. शो में बिग बी ने उनके जन्म के तुरंत बाद गोद में उठाने की भावनाओं को शेयर किया और बताया कि कैसे उनके नाती को एक्टिंग का शौक था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विज-बेस्ड रियलिटी शो में हाल ही में रिलीज हुए टीन म्यूजिकल ड्रामा 'द आर्चीज' के स्टार कलाकारों ने शिरकत की. शो में 'द आर्चीज' की डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ अगस्त्य, सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंदा आए. श्वेता बच्चन के बेटे और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य ने कहा, ''ऐसा लगता है जैसे आज हमारी दो परीक्षाएं हैं. एक आपके साथ और दूसरा केबीसी!''

सबसे पहले हॉट सीट पर अगस्त्य, मिहिर और युवराज बैठे. उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा, "द आर्चीज" की टीम ने आपके लिए कुछ तैयार किया है और हम चाहते हैं कि अगस्त्य इसे पढ़कर आपको सुनाएं. इसके बाद अगस्त्य ने अपने 'नानू' के लिए एक कविता पढ़ी, जिसमें कहा गया कि नानू को उनसे आसान सवाल पूछना चाहिए और 7 करोड़ रुपये के चेक पर जल्दी से हस्ताक्षर करना चाहिए."

उन्हें जवाब देते हुए, बिग बी ने भी एक रैप सुनाया और उनके अनुरोध को स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया.

'बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने नाती से 'द आर्चीज' के सेट पर अपने पहले दिन के पलों को साझा करने के लिए कहा. अगस्त्य ने कहा,

''सबसे पहले, ऐसे अवसर कम ही आते हैं. जब भी आते हैं, तो यह हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि हम अपना बेस्ट दें. मैंने बहुत मजे किए. हम साथ में शूटिंग कर रहे थे. हमने 'सुनोह' नाम से एक गाना रिलीज किया. मैंने बस इसका आनंद लिया.
अगस्त्य नंदा

युवराज ने अगस्त्य की बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ''मैं भी आपसे कुछ पूछना चाहता हूं सर. जब आपको पता चला कि अगस्त्य इस फिल्म में आर्चीज का किरदार निभाने जा रहे हैं तो आपको कैसा लगा?'' इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा "मुझे लगता है कि बहुत से लोग नहीं जानते कि वह मेरी बेटी का बेटा है. यह बहुत कठिन सवाल है. उसके जन्म के पांच मिनट बाद मैंने उसे गोद में लिया. फिर वह थोड़ा बड़ा हुआ और मैं उसे अपनी बाहों में लिया और उसे एक उंगली से मेरी दाढ़ी खुजलाने की आदत थी.''

अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए आगे कहा,

''फिर वह थोड़ा और बड़ा हुआ. वह एक दिन अभिनेता बन गया. जब उसने कहा कि वह अभिनेता बनना चाहता है और फिल्मों में काम करना चाहता है, तो मैंने कभी नहीं रोका. मैंने अपने बच्चों से कभी नहीं पूछा कि वे क्या करना चाहते हैं. वे जो चाहें करने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने अपना रास्ता खुद चुना. परिवार में किसी ने उन्हें नहीं बताया कि उन्हें एक्टिंग करनी है. वह बिजनेसमैन के परिवार से आते हैं. मैंने सोचा था कि वह बिजनेस करेगा लेकिन वह एक्टिंग करना चाहता है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ ने एक वाक्या साझा करते हुए बताया कि वह साथ में जिम गए थे और टीवी ऑन था अगस्त्य ने टीवी को ध्यान से देखा. 'देखो रणबीर कपूर कैसे डांस कर रहे हैं. रणवीर सिंह आगे कौन सा स्टेप करेंगे? ओह! वह अनुष्का शर्मा हैं और...वह केवल यह देखते थे कि अभिनेता क्या कर रहे हैं. जब मैं फिल्म देखूंगा, तो मुझे पता चलेगा कि उन्होंने टीवी पर जो देखा वह उनके लिए काम करता था या नहीं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×