advertisement
भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर भारत के 21 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है. 21 साल पहले, 2000 में लारा दत्ता ने भारत के सिर Miss Universe का ताज सजाया था. संधू (Harnaaz Sandhu) के खिताब जीतने पर लारा दत्ता ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
लारा दत्ता ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही हरनाज से बात की थी. पूर्व मिस यूनिवर्स ने लिखा, "मेरी डियर हरनाज संधू, जब मैंने तुमसे कल बात की थी, तो तुमने वादा किया था 'ये इसके लायक होगा!!' तुम इसके और बहुत कुछ के लायक हो!! तुम्हें खुद पर एक अटूट विश्वास था और बस पता था कि तुम इसी के लिए जन्मीं हो!!"
लारा दत्ता ने आगे लिखा कि जिस साल उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, उसी साल हरनाज का जन्म हुआ था. लारा ने लिखा, "आपके आने और भारत के उस ताज को एक बार फिर उठाने के लिए कितनी देर तक इंतजार किया है!! शायद ये लिखा था!! मैं आपके शानदार भविष्य की कामना करती हूं."
पहली बार भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने भी हरनाज को बधाई दी. सुष्मिता सेन ने 1994 में ये खिताब जीता था और ऐसा करने वालीं वो पहली भारतीय थीं.
हरनाज की जीत पर सुष्मिता ने लिखा, "हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज कौर संधू!! आप पर गर्व है!!! बधाई. भारत का इतनी खूबसूरती से प्रतिनिधित्व करने और 21 साल बाद ताज को वापस भारत लाने के लिए शुक्रिया. आपकी मां और परिवार को बहुत-बहुत मुबारक."
पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा समेत कई हस्तियों ने हरनाज संधू को बधाई दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)