Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लक्ष्मी की वकील अपर्णा के खिलाफ ‘छपाक’ के मेकर्स ने दायर की याचिका

लक्ष्मी की वकील अपर्णा के खिलाफ ‘छपाक’ के मेकर्स ने दायर की याचिका

फिल्म ‘छपाक’ के लिए क्रेडिट को लेकर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अर्पणा ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
छपाक बिना किसी तामझाम के ईमानदारी से बनाई गई फिल्म है.
i
छपाक बिना किसी तामझाम के ईमानदारी से बनाई गई फिल्म है.
(फोटो: इंस्टाग्राम/दीपिका पादुकोण)

advertisement

फिल्म छपाक के लिए क्रेडिट को लेकर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अर्पणा भट्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने भी फिल्म मेकर को याचिकाकर्ता का नाम देने की सलाह दी थी. लेकिन अब फॉक्स स्टूडियो की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई है.

अपनी याचिका में अपर्णा भट्ट ने कहा था- ‘मैंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का केस कई सालों तक लड़ा, लेकिन इस फिल्म में मुझे क्रेडिट नहीं दिया गया है.’

फिल्म ‘छपाक’ एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी पर बनी है. लक्ष्मी की वकील ने दावा किया था कि फिल्म में उनको क्रेडिट नहीं दिया गया है, ना ही कहीं उनका जिक्र है. उनके याचिका पर कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि उनको क्रेडिट मिलना चाहिए. लेकिन अब कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ फिल्म मेकर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दीहै.

ये भी पढ़ें- छपाक:लक्ष्मी की वकील की याचिका पर कोर्ट ने कहा-क्रेडिट देना चाहिए

लक्ष्मी की वकील की नाराजगी

पटियाला हाउस कोर्ट में एसिड अटैक से जुड़े आपराधिक मुकदमे में लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील अपर्णा भट्ट ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा कि वह फिल्म देखने के बाद बहुत दुखी हुई हैं, क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म में उनके नाम का जिक्र नहीं किया है, ना ही उन्हें क्रेडिट दिया है.

“मैं कभी उनमें से नहीं रही हूं जो अपने काम पर ध्यान दिए जाने की मांग करे. छपाक देखने के बाद बहुत दुखी हुई. मेरी पहचान की रक्षा के लिए और अपनी ईमानदारी को बनाए रखने के लिए कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया. मैंने पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मुकदमे में लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व किया... कल कोई मेरा प्रतिनिधित्व करेगा ... जीवन की विडंबना है.”

छपाक 10 जनवरी को रिलीज हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jan 2020,01:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT