advertisement
फिल्म ‘छपाक’ के लिए क्रेडिट को लेकर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अर्पणा भट्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने भी फिल्म मेकर को याचिकाकर्ता का नाम देने की सलाह दी थी. लेकिन अब फॉक्स स्टूडियो की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई है.
फिल्म ‘छपाक’ एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी पर बनी है. लक्ष्मी की वकील ने दावा किया था कि फिल्म में उनको क्रेडिट नहीं दिया गया है, ना ही कहीं उनका जिक्र है. उनके याचिका पर कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि उनको क्रेडिट मिलना चाहिए. लेकिन अब कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ फिल्म मेकर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दीहै.
ये भी पढ़ें- छपाक:लक्ष्मी की वकील की याचिका पर कोर्ट ने कहा-क्रेडिट देना चाहिए
पटियाला हाउस कोर्ट में एसिड अटैक से जुड़े आपराधिक मुकदमे में लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील अपर्णा भट्ट ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा कि वह फिल्म देखने के बाद बहुत दुखी हुई हैं, क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म में उनके नाम का जिक्र नहीं किया है, ना ही उन्हें क्रेडिट दिया है.
छपाक 10 जनवरी को रिलीज हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)