बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ रिलीज होने वाली है, लेकिन विवाद इसका पीछा नहीं छोड़ रहा है. पहले जेएनयू में दीपिका का जाना और अब लक्ष्मी अग्रवाल की वकील का छपाक के खिलाफ लीगल एक्शन लेना.
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की रिलीज की रोक की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. अब कोर्ट ने कहा है कि फिल्म मेकर को फिल्म की रिलीज के वक्त याचिकाकर्ता का नाम भी दिखाना चाहिए.
अपनी याचिका में अपर्णा भट्ट ने कहा था- 'मैंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का केस कई सालों तक लड़ा लेकिन इस फिल्म में मुझे क्रेडिट नहीं दिया गया है.'
दरअसल, फिल्म छपाक एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी पर बनी है. अब लक्ष्मी की वकील ने दावा किया है कि फिल्म में उनको क्रेडिट नहीं दिया गया है, ना ही कहीं उनका जिक्र है. उनके याचिका पर कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि उनको क्रेडिट मिलना चाहिए.
लक्ष्मी की वकील की नाराजगी
पटियाला हाउस कोर्ट में एसिड अटैक से जुड़े आपराधिक मुकदमे में लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील अपर्णा भट्ट ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वह फिल्म देखने के बाद बहुत दुखी हुई हैं, क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म में उनके नाम का जिक्र नहीं किया है, ना ही उन्हें क्रेडिट दिया है.
एक फेसबुक पोस्ट में वकील ने लिखा,
“मैं कभी उनमें से नहीं रही हूं जो अपने काम पर ध्यान दिए जाने की मांग करे. छपाक देखने के बाद बहुत दुखी हुई. मेरी पहचान की रक्षा के लिए और अपनी ईमानदारी को बनाए रखने के लिए कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया. मैंने पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मुकदमे में लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व किया... कल कोई मेरा प्रतिनिधित्व करेगा ... जीवन की विडंबना है.”
एक और पोस्ट में, उन्होंने लिखा, "मैं अपने सभी दोस्तों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मेरे योगदान का समर्थन किया और मुझे शुक्रिया तक नहीं कहने के लिए टीम छपाक को चुनौती दिया. मैं बॉलीवुड के इन शक्तिशाली निर्माताओं की शक्तियों से मेल नहीं खा सकती, लेकिन चुप रहना अन्याय को और बढ़ाएगा. मैंने अपनी बात को आगे ले जाने का फैसला किया है. परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हूं.”
रियल कहानी है ‘छपाक’
बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रहीं हैं. ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
JNU में दीपिका के जाने पर विवाद
बता दें कि अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दीपिका के खिलाफ #BoycottDeepikaPadukone and #BoycottChhapaak ट्रेंड कराया गया. वहीं दूसरी ओर दीपिका के समर्थन में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कई राजनेताओं ने #ISupportDeepika हैशटैग का इस्तेमाल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)