Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Golden Globe 2023: कौन हैं MM Keeravani? जिनके 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने मचाया धमाल

Golden Globe 2023: कौन हैं MM Keeravani? जिनके 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने मचाया धमाल

MM Keeravani ने 1997 की तेलुगु फिल्म 'अन्नमय्या' के लिए वेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Golden Globe Awards 2023: 'नाटू नाटू' सॉन्ग के लिए&nbsp;MM Keeravani को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड</p></div>
i

Golden Globe Awards 2023: 'नाटू नाटू' सॉन्ग के लिए MM Keeravani को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

(फोटो: PTI)

advertisement

80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globe Awards 2023) में RRR ने इतिहास रच दिया है. 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डॉयरेक्टर एम एम कीरावनी (MM Keeravani) ने इस गाने को कंपोज किया है. चंद्रबोस (Natu Natu song lyricist) ने इसके बोल लिखे हैं. राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव (Natu Natu song singer) ने गाने को अपनी आवाज दी है.

कौन हैं एम एम कीरावनी? 

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीतने के बाद हर तरफ एम एम कीरावनी (MM Keeravani) की चर्चा हो रही है. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. एम एम कीरावनी का पूरा नाम कोडुरी मारकाथमनी कीरावनी है. उनका जन्म 4 जुलाई 1961 को आंध्र प्रदेश के कोव्वुर में हुआ. वह एक भारतीय फिल्म संगीतकार, पार्श्व गायक और गीतकार हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए भी म्यूजिक कंपोज किया है.

लगभग तीन दशकों के करियर में, कीरावनी ने विभिन्न भाषाओं में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है.

कीरावनी ने अन्नमय्या, मगधीरा, बाहुबली जैसी सुपर हिट फिल्मों में संगीत दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्म जैसे- जख्म, जिस्म, पहेली और सुर के लिए भी गाने कंपोज किए हैं.

कीरावनी ने 1980 के दशक के अंत में म्यूजिक कंपोजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. 1990 में उन्हें 'मनसु ममता' फिल्म से पहचान मिली. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कीरावनी के नाम कई अवॉर्ड

अपनी धुनों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एम एम कीरावनी के नाम कई अवॉर्ड्स भी हैं. 1997 की तेलुगू फिल्म 'अन्नमय्या' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. इसके साथ ही वो आठ फिल्मफेयर पुरस्कार, ग्यारह आंध्र प्रदेश राज्य नंदी पुरस्कार और एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं. उन्हें बाहुबली पार्ट-1 (2015) में दिए संगीत के लिए सैटर्न अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. 

इसके अलावा, कीरावनी को एकेडमी ऑफ साइंस फिक्शन, फैंटेसी एंड हॉरर फिल्म्स, यूएसए, ऑस्टिन फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन, शिकागो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स, शिकागो इंडी क्रिटिक्स अवार्ड्स (CIC), जॉर्जिया फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (GAFCA), हवाई फिल्म क्रिटिक्स सोसाइटी सहित कई अन्य अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है.

कीरावनी की पर्सनल लाइफ

कीरावनी 'RRR' के निर्देशक एसएस राजामौली और एम एम श्रीलेखा के चहेरे भाई हैं. उनके पिता कोडुरी शिव शक्ति दत्ता एक गीतकार और पटकथा लेखक हैं, जबकि उनकी मां कल्याणी गायिका हैं. कीरावनी ने निर्माता श्रीवल्ली से शादी की है. उनका बेटा काल भैरव भी गायक है.

गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद क्या बोले कीरावनी?

कीरावनी ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का श्रेय कई लोगों को दिया है. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने अपने चचेरे भाई और RRR के निर्देश एसएस राजामौली का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने इस अवॉर्ड का क्रेडिट सिंगर, लिरिसिस्ट से लेकर एक्टर रामचरण और जूनियर NTR को भी दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस खुशी को अपनी वाइफ के साथ शेयर करना चाहता हूं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT