Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Golden Globes 2023: नॉन-इंग्लिश कैटेगरी में बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई RRR

Golden Globes 2023: नॉन-इंग्लिश कैटेगरी में बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई RRR

RRR के गाने 'नातु नातु' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Golden Globes 2023: नॉन-इंग्लिश कैटेगरी में बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई RRR </p></div>
i

Golden Globes 2023: नॉन-इंग्लिश कैटेगरी में बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई RRR

(फोटो- इंस्टाग्राम)

advertisement

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR को 2023 गोल्डन ग्लोब्स के लिए दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. फिल्म को बेस्ट पिक्चर-नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है और इसके गाने 'नातु नातु' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

RRR फिल्म All Quiet on the Western Front, Argentina, 1985, Close and Decision to Leave के साथ कॉम्पटीशन में है. और ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए, यह Where the Crawdads Sing के 'कैरोलिना', Guillermo del Toro’s Pinocchio के 'सियाओ पापा', Top Gun: Maverick के 'होल्ड माई हैंड' और Black Panther: Wakanda Forever के 'लिफ्ट मी अप' के साथ कॉप्टीशन में है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरआरआर में राम चरण, जेआर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को भारत और विदेशों दोनों में भारी सफलता मिल रही है.

 Chhello Show ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है और आरआरआर को विभिन्न श्रेणियों में विचार के लिए स्वतंत्र रूप से प्रस्तुत किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT