Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Golden Globes 2023: RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल गाने का खिताब

Golden Globes 2023: RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल गाने का खिताब

फिल्म को 'बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्युएज फिल्म' की कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>RRR को मिला बेस्ट ओरिजिनल गाने का गोल्डन ग्लोब</p></div>
i

RRR को मिला बेस्ट ओरिजिनल गाने का गोल्डन ग्लोब

(फोटो: ट्विटर/RRR Movie)

advertisement

एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 'बेस्ट ओरिजिनल गाने' का खिताब जीता है. इसी के साथ RRR गोल्डन ग्लोब जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म को 'बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्युएज फिल्म' की कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया है.

'बेस्ट ओरिजिनल गाने' की कैटेगरी में 'नाटू नाटू' के साथ-साथ Guillermo del Toro का Ciao Papa, टेलर स्विफ्ट का Carolina, लेडी गागा का Hold My Hand और रिहाना का Lift Me Up नॉमिनेट किया गया था.

'नाटू नाटू' को राहुल सिपलिंगज और कला भैरव ने गाया है और इसे एमएम किरावनी ने कंपोज किया है.

साल 2022 में रिलीज हुई 'RRR' में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल में थे. तेलुगू में बनी इस फिल्म को साथ-साथ कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम में भी डब किया गया था. फिल्म साल 2022 की हिट फिल्मों में शुमार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT