Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RRR से Kantara, Baahubali तक...इन 10 साउथ फिल्मों ने बॉलीवुड का राज किया खत्म

RRR से Kantara, Baahubali तक...इन 10 साउथ फिल्मों ने बॉलीवुड का राज किया खत्म

RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की दो कैटेगरी में नॉमिनेशन पाई है

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली ने बॉलीवुड के सामने खतरे की घंटी बजा दी.</p></div>
i

साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली ने बॉलीवुड के सामने खतरे की घंटी बजा दी.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

बीते कुछ सालों में साउथ के तमिल-तेलुगु फिल्मों ने बॉलीवुड (Bollywood) के हिंदी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी. साथ ही हिंदी फिल्मों के दर्शक साउथ सिनेमा की तरफ आकर्षित हो गए और उसकी पसंद बदलने लगी. इधर, कोरोना से उबरने के बाद जब सिनेमाघर खुले तो एक तरफ जहां हिंदी की फिल्में धड़ाधड़ पिटीं, वहीं साउथ की फिल्में सुपरहीट साबित हुईं. बता दें कि साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली ने बॉलीवुड के सामने खतरे की घंटी बजा दी. RRR को ही देख लीजिए जिसे गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो नॉमिनेशन मिली है. इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद कई साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई भी की. हाल में आई कांतारा ने भी पैन इंडिया शानदार कलेक्शन किया है. यहां हम पैन इंडिया धमाल मचाने वाली कुछ साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में आपको बता रहे हैं.

कांतारा (Kantara) ः फिल्म कांतारा ने पहले कन्नड़ और फिर पैन इंडिया मार्केट में इतिहास रच दिया. ये फिल्म विवादों के बाद भी सुपरहिट साबित हुई.  'कंतारा' अब तक 400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

RRR : फिल्म RRR की धूम इस समय पूरी दुनिया में है और इसे  प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी नॉमिनेशन मिली है. इसने हिंदी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और कन्नड़ फिल्म कांतारा को पछाड़ कर इस रेस में जगह बनाई है. 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई RRR ने दुनियाभर में कमाई के कई नए रिकॉर्ड बनाए. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इसमें से 800 करोड़ की कमाई भारत में ही की. वहीं रिलीज के महीनेभर में 1000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ये भारत की पहली फिल्म बनी. फिल्म 5 भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज की गई थी.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

केजीएफ चैप्टर 2ः ये फिल्म साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. बता दें कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी उस समय अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक की फिल्‍में आईं, लेकिन इस फिल्म के आगे कोई टिक नहीं सकी. वहीं KGF 2 ने सबसे ज्‍यादा कमाई हिंदी वर्जन से की है. देशभर में फिल्‍म की कुल कमाई 850 करोड़ रुपये और वर्ल्‍डवाइड कुल कमाई 1230 करोड़ रुपये है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

2.0ः निर्देशक एस. शंकर की फिल्म 2.0 14 भाषाओं में 29 नवंबर 2018 को पूरी दुनिया में प्रदर्शित की गई थी. इस फिल्म ने पहले दिन ही दुनिया भर में 117.34 करोड़ की कमाई की थी. पहले हफ्ते में फिल्म ने 550 करोड़ की कमाई की. वहीं दुनियाभर में कुल कलेक्शन 1,150 करोड़ रुपये किया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

साहोः अभिनेत प्रभास की फिल्म "साहो" साल 2019 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में कुल 504.23 करोड़ की कमाई की.

(फोटोः ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुष्मा द राइजः अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्मा पिछले साल सुपरहीट फिल्म साबित हुई थी. पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा' का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा था. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की अदाकारी के दर्शक दीवाने हो गए थे. फिल्म के डायलॉग्स और गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते थे. ये फिल्म तमिल के साथ-सथ हिंदी में आई थी. वहीं इस फिल्म ने कुल 398 करोड़ की कमाई की थी.

(फोटोः  इंस्टाग्राम)

बाहुबली 2 द कन्क्लूजन ःअभिनेता   प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 द कन्क्लूजन ने दुनियाभर में 1810 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके निर्देशक राजामौली हैं.

(फोटोः  इंस्टाग्राम)

बहुबली, द बिगनिंगः ये फिल्म साल 2015 में  सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसी फिल्म ने साउथ इंडस्ट्री के लिए रास्ते खोल दिए और बॉलीवुड इंडस्ट्री को कड़ी टक्कर दी. राजमौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये कमाए. 

(फोटोः इंस्टाग्राम)

कबालीः रंजनीकात की फिल्म कबाली तमिल में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में कुल 300 करोड़ का बिजनेस किया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

केजीएफः चेप्टर 1:  प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 'केजीएफ' ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ की कमाई थी. ये फिल्म 80 करोड़ की लागत से बनी थी.

(फोटोः ट्विटर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT