Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Grammys 2022 जीतने वालों को जानिए, Jon 8 तो Olivia 6 साल से कर रहे संगीत साधना

Grammys 2022 जीतने वालों को जानिए, Jon 8 तो Olivia 6 साल से कर रहे संगीत साधना

Arooj Aftab ग्रैमी जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला हैं

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Grammy Awards 2022</p></div>
i

Grammy Awards 2022

(फोटो : Twitter)

advertisement

म्यूजिक की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ग्रैमी में इस साल Jon Batiste ने एलबम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है. Batiste, 11 कैटेगरी में नॉमिनेटेड थे और उन्होंने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्हें "We Are" के लिए एलबम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. वहीं Bruno Mars और Anderson .Paak की Silk Sonic ने चार अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें रिकॉर्ड और सॉन्ग ऑफ द ईयर का ग्रैमी अवॉर्ड भी शामिल है. 19 साल की पॉप सिंगर Olivia Rodrigo ने तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं. उन्हें बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस और बेस्ट पॉप वोकल एलबम का अवॉर्ड मिला है. संगीत के सरताज ये लोग कौन हैं, विस्तार से बताते हैं.

एलबम ऑफ द ईयर Jon Batiste

Album of the year का अवॉर्ड Jon Batiste ने “We Are” के लिए जीता है. Batiste पहले ब्लैक आर्टिस्ट हैं जिन्होंने साल 2008 के बाद ग्रैमी में Album of the Year का अवॉर्ड जीता है. साल 2008 में Herbie Hancock ने River: The Joni Letters के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. Batiste के एलबम का टाइटल ट्रैक साल 2020 के Black Lives Matter मूवमेंट के सपोर्ट में लिखा गया था.

लूसियाना के Metairie में जन्मे अमेरिकी सिंगर सॉन्ग राइटर और म्यूजिशियन Jonathan Michael Batiste न्यू ऑरलियंस संगीत परंपरा का हिस्सा हैं. परिवार संगीत से जुड़ा था इसलिए 8 साल की छोटी उम्र में Jon Batiste ने फैमिली बैंड के साथ ड्रम बजाना शुरू कर दिया. इस बैंड का नाम था, Batiste Brothers Band. 11 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां के कहने पर पियानो बजाना शुरू किया. इसके बाद क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली.

17 साल की उम्र में Batiste ने अपना पहला डेब्यू एलबम Times in New Orleans रिलीज किया था. साल 2006 तक वो साउथ अफ्रीका, लंदन, लिस्बन, स्पेन, पेरिस और अमेरिका के मशहूर परफॉर्मर बन गए.

उन्होंने Trent Reznor और Atticus Ross के साथ मिलकर साल 2020 में फिल्म Soul का म्यूजिक कंपोज किया था. इसके लिए इस ट्रायो को बेस्ट ओरिजनल स्कोर का एकेडमी अवॉर्ड और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मार्च 2021 में रिलीज हुई Batiste की वी आर उनका पांचवां सोलो स्टूडियो एलबम है. ग्रैमी अवॉर्ड में उन्हें Soul और वी आर दोनों के लिए नॉमिनेशन मिले थे. Jon Batiste की Freedom को बेस्ट म्यूजिक वीडियो का अवॉर्ड भी मिला है.

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट Olivia Rodrigo

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड Olivia Rodrigo ने अपने नाम किया है. ओलिविया को सात अवॉर्ड कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. अमेरिकी सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस ओलिविया ने अपना डेब्यू एलबम Sour पिछले साल मई में रिलीज किया था.

Olivia Isabel Rodrigo ने डिज्नी टेलीविजन के प्रोग्राम Bizaardvark और High School Musical, The Musical: The Series में अपने लीड रोल से खूब सुर्खियां बटोरीं. साल 2021 में उन्होंने अपना डेब्यू सिंगल "Drivers License" रिलीज किया जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े और ये गाना बेस्ट सेलिंग सॉन्ग ऑफ द ईयर बन गया. इसके बाद आए उनके दो और सिंगल "Deja Vu" और "Good 4 U" को भी लोगों ने पसंद किया.

उनका डेब्यू स्टूडियो एलबम Sour (2021) म्यूजिक चार्ट में टॉप पर रहा है और इसे क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा है. टाइम ने उन्हें 2021 Entertainer of the Year का खिताब भी दिया.

कैलिफोर्निया में पैदा हुई ओलिविया ने 6 साल की उम्र से ही संंगीत और एक्टिंग सीखनी शुरू कर दी थी. 12 साल की उम्र तक वो बहुत अच्छा गिटार बजा लेती थीं. अमेरिकी सिंगर सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट उनकी पसंदीदा हैं.

बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस Arooj Aftab

बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस का अवॉर्ड मोहब्बत के लिए Arooj Aftab ने जीता है. Arooj Aftab ग्रैमी जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला हैं. उन्हें बेस्ट न्यू आर्टिस्ट कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया था.

साल 2005 में Arooj, Berklee College of Music में पढ़ाई करने अमेरिका चली गईं थी. साल 2014 में उन्होंने अपना पहला एलबम Bird Under Water रिलीज किया. 37 साल की आरूज आफताब ने धीरे-धीरे पूरी दुनिया का ध्यान अपने काम की तरफ खींचा है. उनके काम में प्राचीन सूफी परंपरा के साथ, लोक संगीत, जैज और मिनिमलिज्म की झलक मिलती है.

आरूज के माता-पिता पाकिस्तान से हैं, लेकिन वह सउदी अरब में पैदा हुईं और टीनएज के सालों में लाहौर में रहीं हैं. इसके बाद वह म्यूजिकल प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए बोस्टन शिफ्ट हो गई थीं.

उनके तीसरे स्टूडियो एलबम Vulture Prince को क्रिटिक्स ने काफी सराहा और तब उन्होंने लोगों का ध्यान और ज्यादा खींचा जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके ट्रैक मोहब्बत को अपनी 2021 समर फेवरेट्स लिस्ट में शामिल किया.

रिकॉर्ड ऑफ द ईयर

Silk Sonic के "Leave the Door Open" को रिकॉर्ड ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. Silk Sonic ब्रूनो मार्स Bruno Mars और rapper/drummer Anderson Paak का जॉइंट प्रोजेक्ट है. दोनों ने अपने डेब्यू सिंगल "Leave the Door Open" को मार्च 2021 में रिलीज किया था.

Song of the Year का अवॉर्ड भी लीव द डोर ओपन के लिए Brandon Anderson, Christopher Brody Brown, Dernst Emile II और Bruno Mars (Silk Sonic) को मिला है.

बता दें कि ब्रूनो मार्स और एंडरसन पाक ने 'Leave the Door Open' गाने के लिए सॉन्ग ऑफ द ईयर का ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा भारतीय रिकी केज ने एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT