हाल ही में हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Award 2022) में दो भारतीयों ने जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इंडियन कंपोजर रिकी केज (Ricky Kej) और स्टीवर्ट कोपलैंड (Stewart Copeland) की एल्बम को बेस्ट न्यू एज एल्बम के लिए मिला है. रिकी को ये अवॉर्ड 'डिवाइन टाइड्स' एल्बम के लिए दिया गया है.
रिकी केज के अलावा भारतीय-अमेरिकी सिंगर फाल्गुनी शाह ने बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम कैटेगरी में 'ए कलरफुल वर्ल्ड' के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता है.
रिकी का एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' में नौ गाने और आठ वीडियोज हैं, जिसमें स्पेन के बर्फीले जंगलों से लेकर प्राचीन हिमालय तक के और दुनियाभर के आकर्षक स्थानों में भरे हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रिकी ने लिखा, "मैं एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीतना का आभारी हूं. बगल में खड़े इस लिविंग लेजेंड - स्टीवर्ट कोपलैंड - को बहुत पसंद करता हूं. आप सभी को भी प्यार! यह मेरा दूसरा ग्रैमी अवार्ड और स्टीवर्ट का छठा अवॉर्ड है."
रिकी केज को सात साल बाद मिला दूसरा ग्रैमी
2022 में में रिकी केज को मिला ग्रैमी अवॉर्ड दूसरा है. सात साल पहले 2015 में भी रिकी को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
2015 में रिकी केज की महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के आदर्शों पर आधारित एल्बम 'विंड्स ऑफ संसार' के लिए ग्रैमी मिला था. यह एल्बम काफी हिट हुआ था और यूएस बिलबोर्ड न्यू एज एल्बम चार्ट पर नंबर एक पर था. यह पहली बार था जब किसी भारतीय को इस तरह की उपलब्धि मिली हो.
कौन हैं रिकी केज?
रिकी केज एक फेमस भारतीय म्यूजिक कंपोजर हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) हेडक्वॉर्टर सहित कई प्रतिष्ठित जगहों पर प्रस्तुति दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिकी ने दुनियाभर के 20 से अधिक देशों में कुल 100 अवॉर्ड जीते हैं. उन्हें उनके काम के लिए यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन आर्टिस्ट और यूथ आइकॉन ऑफ इंडिया भी नामित किया गया है.
ग्रैमी 2022 के लिए नॉमिनेटेड होने के बाद रिकी ने कहा था कि, यह दूसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होना एक 'सम्मान' की बात है. उन्होंने कहा डिवाइन टाइड्स कई सांस्कृतियों पर आधारित है, लेकिन इसकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं और मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि भारतीय संगीत को द रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा मान्यता दी जा रही है.
कौन हैं फाल्गुनी शाह?
फाल्गुनी शाह को उनके स्टेज नेम 'फालू' नाम से जाना जाता है. ग्रैमी जीतने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पास शब्द नहीं हैं इस जादू के लिए जो आज हुआ है. ग्रैमी प्रीमियर समारोह के उद्घाटन के लिए प्रस्तुति देना सम्मान की बात है, और फिर सभी की ओर से... वो अविश्वसनीय लोग जिन्होंने 'ए कलरफुल वर्ल्ड' के लिए काम किया. इस मान्यता के लिए रिकॉर्डिंग अकादमी को धन्यवाद देते हैं. धन्यवाद!"
फाल्गुनी शाह ने कंपोजर एआर रहमान के साथ भी परफॉर्मेंस दिया है और उन्हें दो बार ग्रैमी में बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.फाल्गुनी एकमात्र भारतीय मूल की महिला हैं, जो ग्रैमी जीतीं हैं. फाल्गुनी शाह को पहले उनके 2018 एल्बम 'फालू बाजार' के लिए इसी कैटेगरी में ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया गया था.
फाल्गुनी ने जयपुर संगीत परंपरा और ठुमरी की बनारस शैली की ट्रेनिंग ली है. उन्होंने Wyclef Jean, फिलिप ग्लास, रिकी मार्टिन, ब्लूज ट्रैवलर और यो-यो मा जैसे अंतरराष्ट्रीय संगीतकारों के साथ भी काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)