Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिजाब विवाद पर बोलीं जायरा वसीम- ये महिलाओं के साथ अन्याय

हिजाब विवाद पर बोलीं जायरा वसीम- ये महिलाओं के साथ अन्याय

जायरा वसीम ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है-

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>जायरा वसीम हिजाब विवाद</p></div>
i

जायरा वसीम हिजाब विवाद

(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zair Wasim) ने भी हिजाब विवाद (Hizab Controversy) पर अपनी राय रखी है. जायरा ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है-

हिजाब पहनना जरूरी एक दायित्व है, जिसे निभाना जरूरी है, महिलाएं भी उस दायित्व को पूरा कर रही हैं, ये ईश्वर की देन हैं, महिलाएं जिसे प्रेम से स्वीकार करती हैं, उसके प्रति सम्मान व्यक्त करती हैं. एक महिला के तौर पर मैं भी हिजाब पहनती हूं. और मैं इस सिस्टम का विरोध करती हूं जहां महिलाओं को ऐसा करने से रोका जा रहा है, उन्हें परेशान किया जा रहा है

जायरा आगे लिखती हैं- यह महिलाओं पर अन्याय किया जा रहा है. आप उन्हें मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं. ये आपके एजेंडा को बढ़ावा देने जैसा है. वह हिजाब में नहीं आपने जो सिस्टम बनाया है उनमें कैद हैं.’ ये पक्षपात नहीं तो और क्या है? इसे महिला सशक्तिकरण का नाम दिया जा रहा है, ये बहुत दुख की बात है.’

बता दें कि जायरा वसीम ने अपने छोटे से करियर में बेहतरीन फिल्में की थीं, लेकिन अचानक उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड को को छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया था, जिसको लेकर वो खुद काफी विवादों में रही थीं.

जायरा अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखती हैं, कुछ दिन पहले ही कश्मीर पर भी उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था. जायरा ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि कैसे कश्मीर के लोग नाउम्मीदी में जी रहे हैं. उन्होंने यहां तक लिखा है कि कोई भी आकर कश्मीर की आजादी पर पाबंदी लगा देता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT