advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप से देर रात कर ईडी की टीम ने पूछताछ की. बता दें कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि टैक्स चोरी के मामले में फैंटम फिल्म्स से जुड़े लोगों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. इसमें अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू का नाम शामिल है.
आईटी डिपार्टमेंट के सूत्र ने कहा कि इन बॉलीवुड हस्तियों के परिसरों में कुछ 'टैक्स चोरी' के मामले को लेकर तलाशी चल रही है. सूत्र ने बताया कि इन संस्थाओं के बीच कुछ इंटर-लिंक्ड लेनदेन हैं, कर चोरी के आरोपों की जांच के लिए और सबूत जुटाने के उद्देश्य से तलाशी ली जा रही है.
फैंटम फिल्म्स की स्थापना अनुराग कश्यप, निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी, निर्माता मधु मेंटेना और यूटीवी स्पॉटबॉय के पूर्व प्रमुख, विकास बहल ने 2011 में की थी. इसे हालांकि 2018 में बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- तापसी और अनुराग कश्यप के घर पर IT रेड, पूछताछ कर रही टीम-रिपोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)