बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि टैक्स चोरी के मामले में फैंटम फिल्म्स से जुड़े लोगों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. इसमें अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू का नाम शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मधु मनटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं. ये रेड फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी के सिलसिले में बताई जा रही है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक तापसी और अनुराग के साथ फिल्म मेकर विकास बहल के प्रॉपटी पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है. ये रेड मुंबई के अलग-अलग इलाकों में हो रही है, ये छापेमारी फैंटम फिल्म्स से जुड़ी हुई बताई जा रही है. विभाग की कई टीमें फैंटम्स फिल्म्स समेत मुंबई और बाहर के 22 ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी और अनुराग कश्यप से इनकम टैक्स विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.
वहीं विभाग के अधिकारी इन तलाशियों को लेकर फैंटम फिल्म्स का नाम लेने से साफ बचते नजर आए, विभाग के अन्य अधिकारी ने बताया कि यह तलाशी कर चोरी को लेकर की जा रही है.
बता दें कि अनुराग कश्यप, बहल और तापसी पन्नू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे मुखर रहे हैं और वो 3 कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भी चिंता जता चुके हैं.
ये भी पढ़ें- COVID-19 वैक्सीनेशन: केंद्र ने और निजी अस्पतालों को दी अनुमति
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)