advertisement
दुबई (Dubai) में इस साल छठे इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (IBFA) का आयोजन होने जा रहा है. दुबई के कोका कोला एरिना में यह अवॉर्ड समारोह 15 मार्च को आयोजित होगा. मशहूर प्रोड्यूसर अभय सिन्हा (Abhay Sinha) की यशी फिल्म्स (Yashi Films) की ओर से इसका आयोजन हो रहा है. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े कलाकार भाग लेंगे.
अवॉर्ड समारोह में भोजपुरी फिल्मों में बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही शो में जबरदस्त मनोरंजन भी देखने को मिलेगा. इस बारे में अवार्ड शो के प्रस्तुतकर्ता और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने बताया कि,
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस साल अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ गायक, सर्वश्रेष्ठ संगीत, सर्वश्रेष्ठ गायक जैसे तमाम महत्वपूर्ण कैटेगरी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.
छठे इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (IBFA) में जी बाईसकोप की भागीदारी भी रहेगी. बता दें कि इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (IBFA) का आयोजन इससे पहले लंदन, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में सफलतापूर्वक हो चुका है. इस बार इसका आयोजन दुबई में हो रहा है, जिसको लेकर फिल्म जगत के कलाकार के साथ उनके सहयोगी भी एक्साइटेड हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)