Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इरफान खान की आखिरी फिल्म The Song Of Scorpions रिलीज के लिए तैयार

इरफान खान की आखिरी फिल्म The Song Of Scorpions रिलीज के लिए तैयार

29 अप्रैल 2020 को इरफान का निधन हो गया था, ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>29 अप्रैल 2020 में भारत के सुपर डुपर हिट स्टार इरफान खान ने हम सबको अलविदा कह दिया था</p></div>
i

29 अप्रैल 2020 में भारत के सुपर डुपर हिट स्टार इरफान खान ने हम सबको अलविदा कह दिया था

null

advertisement

इरफान खान (Irfan Khan भले की इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए आज भी वो लोगों के दिलों में जिंदा है, उनकी आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियंस. 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को जीशान अहमद ने प्रोडयूस किया है, वहीं इस फिल्म में गोल शिफते फरहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा भी नजर आएंगे.

फिल्म के प्रोडयुसर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को फैंस संग शेयर कर लिखा "प्यार, धोखा और एक गाना (#TheSongOfScorpions)

अनुराग कश्यप ने भी किया ट्वीट

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी फिल्म के पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा, "अनूप सिंह की" बिच्छुओं का गीत "आखिरकार 28 अप्रैल को भारत में रिलीज हो रहा है. फिल्म में अमेजिंग इरफान का आखिरी अभिनय है और साथ ही फिल्म में सुंदर गोलशिफतेह फरहानी और वहीदा जी भी है. इस फिल्म को मिस मत कीजिए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है फिल्म की कहानी

स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियन्स का प्रीमियर हुआ था. यह फिल्म एक ऊंट व्यापारी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नूरान नाम की एक आदिवासी महिला से प्यार हो जाता है. नूरान एक ऐसी महिला है जो अपनी दादी से बिच्छू-गायन ( scorpion-singing ) की प्राचीन चिकित्सा कला सीखती है.

फिल्म क्यों है खास

29 अप्रैल 2020 में भारत के सुपर डुपर हिट स्टार इरफान खान ने हम सबको अलविदा कह दिया था. इरफान को कैंसर था जो उनकी मौत की वजह बना. यह फिल्म लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफान की पर्दे पर उतरने वाली आखिरी फिल्म होगी, इसलिए फैंस के लिए है यह फिल्म बेहद खास है. इरफान ने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी मेहनत, लगन और हुनर के बल पर बहुत नाम कमाया. पान सिंह तोमर, तलवार, अंग्रेजी मीडियम, हैदर जैसी फिल्मों में कई किरदार निभाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT