Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जया के बयान पर कंगना बोलीं-अभिषेक फांसी लगाते तब भी ऐसा कहतीं

जया के बयान पर कंगना बोलीं-अभिषेक फांसी लगाते तब भी ऐसा कहतीं

जया बच्चन के बयान के बाद अब फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
i
null
null

advertisement

राज्यसभा में जया बच्चन के बयान के बाद अब फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं. कंगना ने ट्वीट के जरिए जया पर हमला बोला है.

जया जी आप क्या तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्‍वेता को टीनेज में पीटा गया होता और ड्रग्‍स दिया गया होता. क्‍या आप तबभी यही कहतीं, अगर अभिषेक लगातार धमकियों और शोषण की शिकायत करते और एक दिन फांसी लगा लेते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए,”
कंगना रनौत

बता दें कि जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में बॉलीवुड में ड्रग को लेकर बड़ा बयान दिया है. जया ने बिना नाम लिए बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन पर जमकर बोला है. जया ने सोमवार को रवि किशन के दिए बयान का जिक्र करते हुए कहा था- मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं. ये शर्म की बात है, ‘जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं’ गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए.

हालांकि जया के इस बयान के बाद रवि किशन ने भी पलटवार किया करते हुए कहा-

मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी. मुझे लगा था कि मेरे कल के बयान पर जया जी आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं. उनकी पार्टी अलग है, उनकी विचारधारा अलग है

बॉलीवुड एक्टर सुशांत की मौत के बाद से ही कंगना बॉलीवुड पर सवाल उठा रही हैं. बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कंगना महाराष्ट्र सरकार से भी आर-पार के मूड में मैं, हैं वो लगातार उद्धव सरकार पर हमलावर हैं, इस बीच केंद्र सरकार ने भी उन्हें वाई लेवल की सिक्योरिटी है. कंगना के मुंबई के दफ्तर का एक हिस्सा भी बीएमसी ने तोड़ दिया था, जिसको लेकर कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर गुस्सा जाहिर किया था.

ये भी पढ़ें- जया बोलीं-जिस थाली में खाया,उसमें छेद करते हैं,रवि किशन का जवाब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT